आएगा आएगा आएगा लीले चढ़ सांवरा आएगा भजन लिरिक्स

आएगा आएगा आएगा लीले चढ़ सांवरा आएगा भजन लिरिक्स

आएगा आएगा आएगा,
लीले चढ़ सांवरा आएगा,
मेरा श्याम कृपालु है,
वो बड़ा दयालु है,
लाएगा लाएगा लाएगा,
खुशियाँ हजारों संग लाएगा,
आएगा आएगा आएगा,
लीले चढ़ सांवरा आएगा।।

तर्ज – आएगा आने वाला।



हारे का वही सहारा है,

वो सच्चा साथी हमारा है,
जो बन जाए माझी मेरा,
फिर दूर कहां किनारा है,
आएगा आएगा आयेगा,
लीले चढ़ सांवरा आएगा,
लाएगा लाएगा लाएगा,
खुशियाँ हजारों संग लाएगा।।



इस बेदर्दी दुनिया में वो,

मेरा अपना बनकर आएगा,
मेरी सुनी बगिया है एक दिन,
माली बन फूल खिलाएगा,
आएगा आएगा आयेगा,
लीले चढ़ सांवरा आएगा,
लाएगा लाएगा लाएगा,
खुशियाँ हजारों संग लाएगा।।



इस अंधियारे जीवन में तो,

मेरा श्याम उजाला लाएगा,
हारा ‘निर्मल’ जग वालों से,
वो श्याम सहारा आएगा,
आएगा आएगा आयेगा,
लीले चढ़ सांवरा आएगा,
लाएगा लाएगा लाएगा,
खुशियाँ हजारों संग लाएगा।।



आएगा आएगा आएगा,

लीले चढ़ सांवरा आएगा,
मेरा श्याम कृपालु है,
वो बड़ा दयालु है,
लाएगा लाएगा लाएगा,
खुशियाँ हजारों संग लाएगा,
आएगा आएगा आएगा,
लीले चढ़ सांवरा आएगा।।



– Suggested By –

अनुज कुमार मीणा
मोब. – 9414695507


Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.
error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे