खाटू वाले श्याम तेरे दर आया दर आया मैं मेरे घर आया लिरिक्स

खाटू वाले श्याम तेरे दर आया,
दर आया मैं मेरे घर आया,
मुझको भरोसा भारी है,
अब बाबा तेरी बारी है,
खाटु वाले श्याम तेरे दर आया,
दर आया मैं मेरे घर आया।।

तर्ज – राधे राधे बोल श्याम आएँगे।



पल पल रक्षा करने वाले श्याम,

हंसकर झोली भरने वाले श्याम,
दुःख में साथ निभाने वाले श्याम,
जीवन में सुख लाने वाले श्याम,
क्या खूब तेरी सरकारी है,
क्या खूब तेरी सरकारी है,
दिन रात कृपा तेरी जारी है,
खाटु वाले श्याम तेरे दर आया,
दर आया मैं मेरे घर आया।।



दिन दुखी के सहारे तुम हो श्याम,

सब भक्तों के प्यारे तुम हो श्याम,
किया भरोसा हमने तुम पर श्याम,
तुम ही संवारोगे ये जीवन श्याम,
तेरा दास बड़ा मजबूर है,
तेरा दास बड़ा मजबूर है,
पर किरपा तेरी मशहूर है,
खाटु वाले श्याम तेरे दर आया,
दर आया मैं मेरे घर आया।।



हाथ जोड़कर विनती है ये श्याम,

यूँ ही बुलाते रहना खाटू धाम,
तेरे भरोसे मेरा ये परिवार,
‘चंदा’ रहेगा जीवन भर उपकार,
जहां झुकती दुनिया सारी है,
जहां झुकती दुनिया सारी है,
उस श्याम से मेरी यारी है,
खाटु वाले श्याम तेरे दर आया,
दर आया मैं मेरे घर आया।।



खाटू वाले श्याम तेरे दर आया,

दर आया मैं मेरे घर आया,
मुझको भरोसा भारी है,
अब बाबा तेरी बारी है,
खाटु वाले श्याम तेरे दर आया,
दर आया मैं मेरे घर आया।।

Singer – Aamir Ali


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

ओ खाटू वाले ओ नीले वाले मेरी भी नैया तेरे हवाले लिरिक्स

ओ खाटू वाले ओ नीले वाले मेरी भी नैया तेरे हवाले लिरिक्स

ओ खाटू वाले ओ नीले वाले, मेरी भी नैया तेरे हवाले, मेरे दुखो में तू काम आए, है कौन मेरा तेरे सिवाय, मेरे दुखो में तू काम आए, है कौन…

श्याम की करते बाते गाते श्याम तराने हम श्याम दीवाने लिरिक्स

श्याम की करते बाते गाते श्याम तराने हम श्याम दीवाने लिरिक्स

श्याम की करते बाते गाते श्याम तराने, श्याम नाम से हमको सारे इस जग में पहचाने, हम श्याम दीवाने, हम श्याम दीवाने।। तर्ज – छोड़ो कल की बातें कल की।…

बड़े बलशाली है बाबा बजरंग बली भजन लिरिक्स

बड़े बलशाली है बाबा बजरंग बली भजन लिरिक्स

जड़ से पहाड़ों को, डाले उखाड़, थर्राते त्रिभुवन, जब मारे दहाड़, बड़े बलशाली है, बाबा बजरंग बली, इनकी महिमा निराली है, बाबा बजरंगी बली।। तर्ज – आने से उसके। भूत…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे