सुन भक्तो की करुण पुकार तुम एक बार आओ मेरी माँ लिरिक्स

सुन भक्तो की करुण पुकार तुम एक बार आओ मेरी माँ लिरिक्स
दुर्गा माँ भजनफिल्मी तर्ज भजन

सुन भक्तो की करुण पुकार,
तुम एक बार आओ मेरी माँ,
तू ही जग की है पालनहार,
तू ही जग की है पालनहार,
ना अब तरसाओ भोली माँ,
सुन भक्तों की करुण पुकार,
तुम एक बार आओ मेरी माँ।bd।
sun bhakton ki karun pukar lyrics
तर्ज – आ लौट के आजा।



देख ले आके बच्चे तुम्हारे,

कैसे तड़प रहे है,
इस विपदा ने हे जगजननी,
ममता को तरस रहे है,
तुझे सौंपा है जीवन का भार,
तुझे सौंपा है जीवन का भार,
तुम एक बार आओ मेरी माँ,
सुन भक्तों की करुण पुकार,
तुम एक बार आओ मेरी माँ।bd।



भूल हुई क्या ऐसी हमारी,

कुछ भी समझ ना आये,
कहे ‘टीटू’ हमें क्षमा करो माँ,
तुम बिन किसको बुलाए,
सारी मानवता गई हार,
सारी मानवता गई हार,
Mata Bhajan Diary Lyrics,
तुम एक बार आओ मेरी माँ,
सुन भक्तों की करुण पुकार,
तुम एक बार आओ मेरी माँ।bd।



सुन भक्तो की करुण पुकार,

तुम एक बार आओ मेरी माँ,
तू ही जग की है पालनहार,
तू ही जग की है पालनहार,
ना अब तरसाओ भोली माँ,
सुन भक्तों की करुण पुकार,
तुम एक बार आओ मेरी माँ।bd।

Singer & Writer – Kuldeep Nirmal Titu


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे