खाटू वाले श्याम धणी को हैलो आयो है लिरिक्स

खाटू चालों खाटू चालों,
खाटू वाले श्याम धणी को,
हैलो आयो है,
रंग रंगिलों फागणिये को,
मेलो आयो है,
खाटू चालों खाटू चालों।।



जगह जगह से,

प्रेमियाँ की टोली आवे है,
नाच झूम के बाबा ने,
निशान चढ़ावें है,
चाव घणों है सब भक्ता को,
मन हर्षायो है,
रंग रंगिलों फागणिये को,
मेलो आयो है,
खाटू चालों खाटू चालों।।



रंग अबीर उड़ावे सगला,

उधम मचावे है,
जोर जोर से श्याम की,
जय जयकार लगावे है,
भक्ता को खाटू नगरी,
में रेलो आयों है,
रंग रंगिलों फागणिये को,
मेलो आयो है,
खाटू चालों खाटू चालों।।



फागणिये में रंग रसिया को,
खूब सजे दरबार,
मांगणिये का भरे खजाना,
श्याम धनी दातार,
‘गोलू’ के मन की मत पूछो,
आनंद छायों है,
रंग रंगिलों फागणिये को,
मेलो आयो है,
खाटू चालों खाटू चालों।।



खाटू चालों खाटू चालों,

खाटू वाले श्याम धणी को,
हैलो आयो है,
रंग रंगिलों फागणिये को,
मेलो आयो है,
खाटू चालों खाटू चालों।।

Singer – Namrata Karwa


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

अहसान तेरा कैसे उतारे जीते है बाबा हम तो तेरे सहारे

अहसान तेरा कैसे उतारे जीते है बाबा हम तो तेरे सहारे

अहसान तेरा कैसे उतारे, जीते है बाबा हम तो तेरे सहारे, ऐहसान तेरा कैसे उतारे, जीते है बाबा हम तो तेरे सहारे, ऐहसान तेरा कैसे उतारे।। तर्ज – सागर किनारे…

मुझे खाटू वाले तेरी सेवा में लगा ले भजन लिरिक्स

मुझे खाटू वाले तेरी सेवा में लगा ले भजन लिरिक्स

मुझे खाटू वाले तेरी सेवा में लगा ले, कि जब तक जियु मैं मुझको, दास बना ले, बाबा हो बाबा मेरे श्याम बाबा, बाबा हो बाबा मेरे श्याम बाबा, मुझे…

नजरे रही है तुम्ही को निहार श्याम भजन लिरिक्स

नजरे रही है तुम्ही को निहार श्याम भजन लिरिक्स

नजरे रही है तुम्ही को निहार, दरश दोगे कब मुझको हे लखदातार, यूँ होता नहीं मुझसे अब इंतजार, दरश दोगे कब मुझको हे लखदातार, नजरें रही है तुम्ही को निहार,…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे