खाटू नगर को प्रणाम भजन लिरिक्स

खाटू नगर को प्रणाम भजन लिरिक्स
कृष्ण भजनफिल्मी तर्ज भजन

खाटू नगर को प्रणाम,

दोहा – गोकुल ढूंढा मथुरा ढूंढी,
तीरथ सारी दुनिया सारी,
खाटू नगर में आन मिले,
कलयुग के अवतारी।



सीकर जिले की,

पावन ज़मीन को प्रणाम,
ऐ श्याम तेरे,
खाटू नगर को प्रणाम,
प्रणाम ऐ श्याम तेरे,
खाटु नगर को प्रणाम।।

तर्ज – सोलह बरस की।



खाटू में सब से पहले,

दर्शन जिसे मिला,
खाटू में मंदिर बनाया,
उस भक्त को प्रणाम,
कहते हैं आलू सिंह जी,
भक्त शिरोमणि,
ऐसे दीवाने श्याम के,
उस भक्ति को प्रणाम,
ऐ श्याम तेरे,
खाटु नगर को प्रणाम,
प्रणाम ऐ श्याम तेरे,
खाटु नगर को प्रणाम।।



जाते है चल के पैदल,

जो भक्त तेरे यहाँ,
उस डगर में पड़ी,
पग धूलि को प्रणाम,
आराम पाते बाबा,
तेरे भक्त थके हुए,
उस जगह श्याम कुंड,
श्याम बगीची को प्रणाम,
ऐ श्याम तेरे,
खाटु नगर को प्रणाम,
प्रणाम ऐ श्याम तेरे,
खाटु नगर को प्रणाम।।



जिसने सजाया तेरा,

दरबार सांवरे,
बना दी मनोहर झांकी,
उस भक्त को प्रणाम,
गुणगान करते तेरा,
साज़ो आवाज़ से,
माँ शारदे के ऐसे,
नौ निहालों को प्रणाम,
बैठे जो दर पे तेरे,
जयकारे बोलते,
ताली बजाती गाते,
हर भक्त को प्रणाम,
खाटू से चलकर तेरे,
कीर्तन में आ गई,
निर्मल सुहानी पावन,
श्याम ज्योति को प्रणाम,
होता रहे ये कीर्तन,
कोमल सदा सदा,
कीर्तन कराने वाले,
श्याम भक्तों को प्रणाम,
ऐ श्याम तेरे,
खाटु नगर को प्रणाम,
प्रणाम ऐ श्याम तेरे,
खाटु नगर को प्रणाम।।



सीकर जिले की,

पावन ज़मीन को प्रणाम,
ऐ श्याम तेरे,
खाटू नगर को प्रणाम,
प्रणाम ऐ श्याम तेरे,
खाटु नगर को प्रणाम।।

Singer – Komal Sharma


https://youtu.be/pOGO7xrsjwk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे