खाटू धाम बुलाए रे भजन लिरिक्स

ओ म्हारा बाबा लखदातार,
भरता भक्ता रा भंडार,
भक्ता पे अपनी किरपा का,
खजाना लुटाए रे,
चल साथीड़ा वो बाबा,
खाटू धाम बुलाए रे,
चल साथीड़ा वो बाबा,
खाटू धाम बुलाये रे।bd।



खाटू धाम की पावन माटी,

भक्ता पे जादू कर जाती,
या माटी री खुशबु म्हाने,
म्हारे श्याम की याद दिलाती,
म्हारा श्याम बड़ा दिलवाला,
बनता भक्ता रा रखवाला,
अपने प्रेमी खातिर बाबा,
दौड़ा आए रे,
चल साथीड़ा वो बाबा,
खाटू धाम बुलाये रे।bd।



हाथां में निशान उठावा,

बाबा का जयकारा लगावा,
पैदल पैदल चलता जावा,
श्याम कुंड में जा के न्हावा,
म्हारे दिल ने चैन ने आवे,
बाबा श्याम की याद सतावे,
चेतक गाडी की सिटी,
आवाज लगाए रे,
चल साथीड़ा वो बाबा,
खाटू धाम बुलाये रे।bd।



म्हारे श्याम की महिमा भारी,

करता लीले की असवारी,
श्याम ने देखा हाथ मैं जोड़ा,
श्याम भरोसे म्हारी गाडी,
लागे मोरछड़ी का झाड़ा,
म्हारा दुःख मिट जावे सारा,
‘राज मित्तल’ श्याम धणी के,
भजन बनावे रे,
चल साथीड़ा वो बाबा,
खाटू धाम बुलाये रे।bd।



ओ म्हारा बाबा लखदातार,

भरता भक्ता रा भंडार,
भक्ता पे अपनी किरपा का,
खजाना लुटाए रे,
चल साथीड़ा वो बाबा,
खाटू धाम बुलाए रे,
चल साथीड़ा वो बाबा,
खाटू धाम बुलाये रे।bd।

Singer – Aarti Sharma (Haryana)


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

मांगले कन्हैया से ये सबको ही देता है भजन लिरिक्स

मांगले कन्हैया से ये सबको ही देता है भजन लिरिक्स

मांगले कन्हैया से ये सबको ही देता है, भूखा उठाता पर ना भूखा सुलाता है, अकेला ही होके सारे जग को खिलाता है, दयालुओ को देता पापियों को भी देता…

ग्यारस के दिन इन आँखों से उड़ गई निंदिया रानी लिरिक्स

ग्यारस के दिन इन आँखों से उड़ गई निंदिया रानी भजन लिरिक्स

ग्यारस के दिन इन आँखों से, उड़ गई निंदिया रानी, बारस के दिन सुबह सुबह, मेरी आँख से टपका पानी, बाबा तेरी याद आ गई, बाबा तेरी याद आ गई।।…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे