चलो जी चाला खाटू धाम जहाँ बिराजे बाबा श्याम लिरिक्स

चलो जी चाला खाटू धाम,
जहाँ बिराजे बाबा श्याम,
चलो जी चाला खाटू,
श्याम कृपा से बनेंगे तेरे,
सारे बिगड़े काम,
चलो जी चाला खाटू।।



खाटू माहि लगे कचहरी,

श्याम करे सुनवाई जी,
अर्ज़ी पे चले श्याम की मर्ज़ी,
दुःख से मिले आराम,
चलो जी चाला खाटू।।



सेठो का है सेठ सांवरा,

म्हारा खाटूवाला जी,
जिसने बढ़ाया हाथ श्याम ने,
हाथ लिया है थाम,
चलो जी चाला खाटू।।



इसकी शरण जो हार के आवे,

उसको जीत दिलावे जी,
इसीलिए मशहूर है ‘कुंदन’,
मेरे श्याम का नाम,
चलो जी चाला खाटू।।



चलो जी चाला खाटू धाम,

जहाँ बिराजे बाबा श्याम,
चलो जी चाला खाटू,
श्याम कृपा से बनेंगे तेरे,
सारे बिगड़े काम,
चलो जी चाला खाटू।।

Singer – Mitali Garg


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

मेरे बाबा मेरे मालिक मैं मांगू जो मुझे देना भजन लिरिक्स

मेरे बाबा मेरे मालिक मैं मांगू जो मुझे देना भजन लिरिक्स

मेरे बाबा मेरे मालिक, मैं मांगू जो मुझे देना, मरुँ तेरे दर की चौखट पर, मुझे अपना बना लेना, मेरें बाबा मेरें मालिक, मैं मांगू जो मुझे देना।। तर्ज –…

क्यों बार बार पर्दा बांके बिहारी करते भजन लिरिक्स

क्यों बार बार पर्दा बांके बिहारी करते भजन लिरिक्स

क्यों बार बार पर्दा, बांके बिहारी करते, फिर भी ये प्यारी झांकी, फिर भी ये प्यारी झांकी, प्रेमी तुम्हारी करते, क्यो बार बार परदा, बांके बिहारी करते।। तर्ज – मेरा…

हमको पग पग पे सहारा है मेरे श्याम का भजन लिरिक्स

हमको पग पग पे सहारा है मेरे श्याम का भजन लिरिक्स

हमको पग पग पे, सहारा है मेरे श्याम का, मेरी नैया का खिवैया, मेरी नैया का खिवैया, मेरा सांवरा, हमकों पग पग पे, सहारा है मेरे श्याम का।। तर्ज –…

काल रात ने सपणो आयो बाबो हेला मारे भजन लिरिक्स

काल रात ने सपणो आयो बाबो हेला मारे भजन लिरिक्स

काल रात ने सपणो आयो, बाबो हेला मारे, मंदिर में मेरो मन नहीं लागे, मनै ले चालो सागै।। भगत मेरा मनै याद करै, और खाटू ना आ पावै, कालजड़ो मेरो…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे