कौन सुनेगा किसको सुनाऊँ किसलिये चुप बैठे हो भजन लिरिक्स

कौन सुनेगा किसको सुनाऊँ,
किसलिये चुप बैठे हो,
छोड़ तुझे मैं किस दर जाऊँ,
किसलिए चुप बैठे हो।।

तर्ज – कौन सुनेगा किसको सुनाऊं।



मेरी हालत देख जरा तू,

आँख उठाकर के बाबा,
मैं तो तेरी शरण पड़ा हूँ,
क्यों तू मुझको बिसराता,
मेरी खता क्या,
इतना बता दो,
किसलिये चुप बैठे हो,
छोड़ तुझे मैं किस दर जाऊँ,
किसलिए चुप बैठे हो।।



क्या मैं इतना जान लूं मुझको,

समझा तूने बेगाना,
वरना दिल के घाव तुझे क्या,
पड़ते बाबा दिखलाना,
दर्द बड़े है अब तो दवा दो,
किसलिये चुप बैठे हो,
छोड़ तुझे मैं किस दर जाऊँ,
किसलिए चुप बैठे हो।।



दुःख में कोई साथ ना देता,

कैसे तुझको समझाऊं,
‘हर्ष’ तेरे बिन कौन सुनेगा,
किसको जाकर बतलाऊं,
अपने भगत से कुछ तो बोलो,
किसलिये चुप बैठे हो,
छोड़ तुझे मैं किस दर जाऊँ,
किसलिए चुप बैठे हो।।



कौन सुनेगा किसको सुनाऊँ,

किसलिये चुप बैठे हो,
छोड़ तुझे मैं किस दर जाऊँ,
किसलिए चुप बैठे हो।।

स्वर – रवि बेरीवाल जी।
Upload By – Sachin Goyal
+918740028282


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

नाम मेरा हनुमान हिंदी भजन लिरिक्स

नाम मेरा हनुमान हिंदी भजन लिरिक्स

हाथ जोड़कर के विनती करता, धरता प्रभु का ध्यान, चरणों का दास माता, नाम मेरा हनुमान, चरणों का दास माता, नाम मेरा हनूमान।। तर्ज – बार बार तोहे क्या समझाए।…

जब तक सांसो में सांस रहे मैं तेरे भजन सुनाता रहूँगा लिरिक्स

जब तक सांसो में सांस रहे मैं तेरे भजन सुनाता रहूँगा लिरिक्स

जब तक सांसो में सांस रहे, मैं तेरे भजन सुनाता रहूँगा, रूठो प्रभु चाहे राजी रहो, मैं दर पे तुम्हारे ही आता रहूँगा, मैं गाता रहूँगा, जब तक साँसो में…

दिल दीवाना हो गया सुन मुरली की तान भजन लिरिक्स

दिल दीवाना हो गया सुन मुरली की तान भजन लिरिक्स

दिल दीवाना हो गया, सुन मुरली की तान, तेरे पीछे छलिया, मैंने छोड़ा जहान, आजा रे आजा रे, आजा मोरे श्याम पिया, दिल दिवाना हो गया, सुन मुरली की तान,…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे