करते है तुमसे इतना प्यार मुरलिया वाले

करते है तुमसे,
इतना प्यार मुरलिया वाले,
तेरे जैसा नही,
कोई यार मुरलिया वाले।।



तेरे जैसा मेरा भगवान,

कोई और नहीं,
तेरे जैसा न मेहरवान,
मुरलिया वाले,
करते हैं तुमसे,
इतना प्यार मुरलिया वाले।।



तेरे जैसा नहीं है,

शक्तिमान और कोई,
तेरे जैसा नही,
दिलदार मुरलिया वाले,
करते हैं तुमसे,
इतना प्यार मुरलिया वाले।।



तेरे जैसा नहीं है,

सेठ सारी दुनिया में,
तेरे जैसी नहीं,
सरकार मुरलिया वाले,
करते हैं तुमसे,
इतना प्यार मुरलिया वाले।।



तेरे जैसा नही,

दीनों का कोई रखवाला,
और राजेंद्र सा गुनहगार,
मुरलिया वाले,
करते हैं तुमसे,
इतना प्यार मुरलिया वाले।।



करते है तुमसे,

इतना प्यार मुरलिया वाले,
तेरे जैसा नही,
कोई यार मुरलिया वाले।।

गीतकार/गायक – राजेन्द्र प्रसाद सोनी।
8839262340


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

याद सतावे श्याम धणी थारी याद सतावे रे भजन लिरिक्स

याद सतावे श्याम धणी थारी याद सतावे रे भजन लिरिक्स

याद सतावे श्याम धणी थारी, याद सतावे रे, कब से तेरी बाट निहारुं, क्यों नहीं आवे रे।। तर्ज – अब तो आजा करके बाबा। बीच भंवर में नैया डोले, क्यों…

चला भी आ आजा सांवरा भजन लिरिक्स

चला भी आ आजा सांवरा भजन लिरिक्स

चला भी आ आजा सांवरा, खाटू वाले आजा तेरा लाल बुलाए, लीले चढ़के आजा मेरा मन घबराए।। तर्ज – जाने वाले आजा तेरी। छाया अँधियारा मिले ना किनारा, मजधार नैया…

मेरे शीश के दानी का सारे जग में डंका बाजे भजन लिरिक्स

मेरे शीश के दानी का सारे जग में डंका बाजे भजन लिरिक्स

मेरे शीश के दानी का, सारे जग में डंका बाजे। दोहा – दान देते नहीं आप अपना सर, द्वार खाटू का पावन फिर सजता नहीं, अपने भक्तों की झोली ना…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे