जिस रथ पे बैठ श्री श्याम प्रभु भजन लिरिक्स

जिस रथ पे बैठ श्री श्याम प्रभु भजन लिरिक्स
कृष्ण भजनफिल्मी तर्ज भजन

जिस रथ पे बैठ श्री श्याम प्रभु,
बनडा बनकर मुस्काता है,
खुशियां उस और बरसती है,
ये जिधर जिधर भी जाता है,
जिस रथ पे बैंठ श्री श्याम प्रभु।।

जय श्याम जय श्याम,
जय श्याम जय जय श्याम।

तर्ज – है प्रीत जहाँ की रीत सदा।



आँखों में प्रेम के आंसू है,

होंठो पे श्याम गुणगान लिए,
दिल में एक दर्द है मीठा सा,
चेहरे पे अजब पहचान लिए,
सुमिरन करता है आठों पहर,
बस श्याम नाम ही भाता है,
खुशियां उस और बरसती है,
ये जिधर जिधर भी जाता है,
जिस रथ पे बैंठ श्री श्याम प्रभु।।



मेरे श्याम से जिनके नैन मिले,

बैचेन वो दिल दीवाना है,
वो श्याम श्याम बस रटता है,
गाता बस यही तराना है,
वो गली और शहर शहर,
मेरे श्याम की अलख जगाता है,
खुशियां उस और बरसती है,
ये जिधर जिधर भी जाता है,
जिस रथ पे बैंठ श्री श्याम प्रभु।।

जय श्याम जय श्याम,
जय श्याम जय जय श्याम।



गुणगान यात्रा गुण गाती,

मन श्याम लगन मतवाली है,
रूकती ना कहीं चलती जाए,
दिल श्याम की ज्योत जला ली है,
दुःख में भी सुख का अनुभव हो,
‘बेधड़क’ ये बात बताता है,
खुशियां उस और बरसती है,
ये जिधर जिधर भी जाता है,
जिस रथ पे बैंठ श्री श्याम प्रभु।।

जय श्याम जय श्याम,
जय श्याम जय जय श्याम।



जिस रथ पे बैठ श्री श्याम प्रभु,

बनडा बनकर मुस्काता है,
खुशियां उस और बरसती है,
ये जिधर जिधर भी जाता है,
जिस रथ पे बैंठ श्री श्याम प्रभु।।

Singer – Pappu Bageria


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे