हर सांस मे हो सुमिरन तेरा,
तर्ज- झिल्मिल सितारो का आंगन होगा
हर सांस मे हो सुमिरन तेरा,
यु बित जाये जीवन मेरा,
तेरि पुजा करते बिते सांझ सवेरा,
यु बित जाये जीवन मेरा।।
नैनो कि खिड़की से तुमको,
पल पल में निहारु,
मन मे बिठा लु तेरि आरती उतारु,
डाले रहु तेरे चरणों मे डेरा,
यु बित जाये जीवन मेरा।।
जो भी तेरा प्यारा हो वो,
मेरे दिल का प्यारा हो,
मेरे सर का ताज मेरी आखो का तारा हो,
सब मे निहारु रूप सुनहरा,
यु बित जाये जीवन मेरा।।
प्यार हो सत्कर हो एतबार हो तुम्हारा,
सुख भी हो सारे ओर याद हो इशारा,
हो आत्मा पे तेरा हि डेरा,
यु बित जाये जीवन मेरा।।
हर सांस मे हो सुमिरन तेरा,
यु बित जाये जीवन मेरा,
तेरि पुजा करते बिते सांझ सवेरा,
यु बित जाये जीवन मेरा।।
https://www.youtube.com/watch?v=N1R_z7nsNW4
बहुत बढ़िया भजन है
जब जब भी आपकी मधुर आवाज से निकले इस मनमोहक भजन को सुनता हूं तो आंखें भर आती हैं।
बहुत ही सुन्दर ?
कोटि प्रणाम आपको?
अच्छा अच्छा भजनकीर्तन