कन्हैया याद है कुछ भी हमारी,
कहूं क्या तेरे भूलने के मैं वारी।।
विनती मैं कर कर बमना से पूछी,
पल पल की खबर तिहारी,
पइयाँ पड़ी महादेव के जाकर,
टोना भी कर कर हारी,
कन्हैया टोना भी कर कर हारी,
कन्हैया याद हैं कुछ भी हमारी।।
खाक परे लोगो इस ब्याहने पर,
अच्छी मैं रहती कुँवारी,
माइके में मैं ‘हिल्म’ रहती थी सुख से,
फिरती थी क्यों मारी मारी,
कन्हैया फिरती थी क्यों मारी मारी,
कन्हैया याद हैं कुछ भी हमारी।।
कन्हैया याद है कुछ भी हमारी,
कहूं क्या तेरे भूलने के मैं वारी।।
Singer – Lopamudra Bandyopadhyay