कन्हैया मेरा दिल ले गया भजन लिरिक्स

क्यूँ मुझको सताए क्यूँ मुझको रुलाए,
कोई जाए ज़रा ढूँढ के लाए,
कन्हैया मेरा दिल ले गया,
कन्हैंया मेरा दिल ले गया।।

तर्ज – मुझे नींद ना आये।



साँवली सूरत मोहनी तेरी अदायें हैं,

तिरछी निगाहें दिल पे तीर चलाए हैं,
क्यूँ मुझको जलाए मेरा चैन चुराए,
कोई जाए ज़रा ढूँढ के लाए,
कन्हैया मेरा दील ले गया,
कन्हैंया मेरा दिल ले गया।।



हमने तुमसे ऐसा रिश्ता जोड़ा है,

अपना सबकुछ तेरी खातिर छोड़ा है,
मेरे सपनो में आए मेरी नींद उड़ाए,
कोई जाए ज़रा ढूँढ के लाए,
कन्हैया मेरा दील ले गया,
कन्हैंया मेरा दिल ले गया।।



दर दर भटका फिर भी कुछ ना पाया है,

हार के ‘अन्नू’ तेरी शरण में आया है,
क्यूँ नखरे दिखाए पल पल तरसाए,
कोई जाए ज़रा ढूँढ के लाए,
कन्हैया मेरा दील ले गया,
कन्हैंया मेरा दिल ले गया।।



क्यूँ मुझको सताए क्यूँ मुझको रुलाए,

कोई जाए ज़रा ढूँढ के लाए,
कन्हैया मेरा दिल ले गया,
कन्हैंया मेरा दिल ले गया।।

Singer – Azhar Ali
Upload By – Kapil Sharma
9509597293


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

श्याम सजन मेरे श्याम सजन भजन लिरिक्स

श्याम सजन मेरे श्याम सजन भजन लिरिक्स

श्याम सजन मेरे श्याम सजन, श्याम सजन मेरे श्याम सजन, दर्शन को तेरे, तरसे नयन, श्याम सजन मेरें श्याम सजन, श्याम सजन मेरें श्याम सजन।। तर्ज – बहुत प्यार करते…

पालने में खेले मेरो छोटो सो कन्हैया भजन लिरिक्स

पालने में खेले मेरो छोटो सो कन्हैया भजन लिरिक्स

पालने में खेले मेरो, छोटो सो कन्हैया, एकटक मैया यशोदा निहारती, माथे पर घुंघराले, कारे कारे सोहे लट, यशोमति मैया है संवारती, पालने में खेलें मेरो, छोटो सो कन्हैया।। देख…

मेरा श्याम जो करता है सब अच्छा करता है भजन लिरिक्स

मेरा श्याम जो करता है सब अच्छा करता है भजन लिरिक्स

मेरा श्याम जो करता है, सब अच्छा करता है, ये काम कोई भी हो, नही कच्चा करता है, मेरा श्याम जों करता है, सब अच्छा करता है।। तर्ज – हनुमान…

सारा बरसाना तेरा दीवाना हुआ कृष्ण भजन लिरिक्स

सारा बरसाना तेरा दीवाना हुआ कृष्ण भजन लिरिक्स

तेरी मुरली की धुन, हमने जबसे सुनी, सारा बरसाना तेरा दीवाना हुआ, मिली तुमसे नजर, मेरी जब सांवरे, ये दिल भी हमारा बेगाना हुआ।। तर्ज – हाल क्या है दिलों…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे