कैसे मैं भूलूँ एहसान तेरा श्याम भजन लिरिक्स

मैं हारा हुआ था तूने जिताया,
देके सहारा मुझे अपना बनाया,
खुशियों से दामन भर दिया मेरा,
कैसे मैं भूलूँ एहसान तेरा,
हर पल तू रहता है पकडे हाथ मेरा,
कैसे मैं भूलूं एहसान तेरा।।

तर्ज – हमें और जीने की।



फर्श से उठा कर अर्श पे बिठाया,

हारे का साथी है तो ये सच कर दिखाया,
दिल से कहूं मैं तू साथी है मेरा,
कैसे मैं भूलूं एहसान तेरा,
हर पल तू रहता है पकडे हाथ मेरा,
कैसे मैं भूलूं एहसान तेरा।।



अर्जी को मेरी स्वीकार करना,

मुझे श्याम चरणों से दूर नहीं करना,
हर ग्यारस पे खाटू अब आना है मेरा,
कैसे मैं भूलूं एहसान तेरा,
हर पल तू रहता है पकडे हाथ मेरा,
कैसे मैं भूलूं एहसान तेरा।।



मैं हारा हुआ था तूने जिताया,

देके सहारा मुझे अपना बनाया,
खुशियों से दामन भर दिया मेरा,
कैसे मैं भूलूँ एहसान तेरा,
हर पल तू रहता है पकडे हाथ मेरा,
कैसे मैं भूलूं एहसान तेरा।।

Singer – Bhaiya Rakesh Das Ji


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

गंगा किनारे मंदिर तेरा भूतो का तू स्वामी है भजन लिरिक्स

गंगा किनारे मंदिर तेरा भूतो का तू स्वामी है भजन लिरिक्स

गंगा किनारे मंदिर तेरा, भूतो का तू स्वामी है, सारी दुनिया बोले तुझको, बाबा औघड़ दानी है।। तर्ज – चाँद सी महबूबा हो मेरी मरघट के पास में डेरा है,…

मेरे यो मन भावे साँवरा खाटू श्याम भजन लिरिक्स

मेरे यो मन भावे साँवरा खाटू श्याम भजन लिरिक्स

मेरे यो मन भावे साँवरा, मेरे यूँ मन भावे साँवरा जी, वो खाटू का सरदार, मेरे काम यो आवे साँवरा, बड़ा काम वो आवे साँवरा, मेरे यूँ मन भावे साँवरा,…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे