कभी छूटे ना तेरा द्वारा श्याम भजन लिरिक्स

कभी छूटे ना तेरा द्वारा श्याम भजन लिरिक्स
कृष्ण भजन

तुमसे है ज़िन्दगी मेरी,
तू ही मेरा सहारा,
कभी छूटे ना तेरा द्वारा,
कभी छूटें ना तेरा द्वारा।।



मैं कितना किस्मत वाला हूँ,

श्याम तेरा दरबार मिला,
सोचा नहीं मैंने जितना,
उतना तेरा प्यार मिला,
तेरी कृपा के बिन बाबा,
होता नहीं गुज़ारा,
कभी छूटें ना तेरा द्वारा।।



सुख हो चाहे दुःख हो बाबा,

होता है एहसास तेरा,
तुम जो साथ नहीं होते तो,
जाने क्या होता मेरा,
पाया है सामने तुमको,
जब भी तुम्हे पुकारा,
कभी छूटें ना तेरा द्वारा।।



मीठा बोले सामने मेरे,

पीठ के पीछे वार करें,
कहने को सब ही अपने है,
मतलब का व्यापार करें,
तेरा ‘सचिन’ नहीं समझे,
दुनिया का खेल सारा,
कभी छूटें ना तेरा द्वारा।।



तुमसे है ज़िन्दगी मेरी,

तू ही मेरा सहारा,
कभी छूटे ना तेरा द्वारा,
कभी छूटें ना तेरा द्वारा।।

Singer – Sanjay Soni


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे