जाऊं कहाँ तजि चरण तुम्हारे भजन लिरिक्स

जाऊं कहाँ तजि चरण तुम्हारे,
चरण तुम्हारे, चरण तुम्हारे,
चरण तुम्हारे,
जाऊँ कहाँ तजि चरण तुम्हारे।।



काको नाम पतित पावन जग,

केहि अति दीन पियारे,
कौन देव बराइ बिरद हित,
हठि हठि अधम उधारे,
जाऊँ कहाँ तजि चरण तुम्हारे।।



खग, मृग, व्याध, पषान, विटप जड़,

जवन कवन सुर तारे,
देव, दनुज, मुनि, नाग, मनुज सब,
माया विवश विचारे,
जाऊँ कहाँ तजि चरण तुम्हारे।।



तिनके हाथ दास तुलसी प्रभु,

कहाँ अपन हो हारे,
तिनके हाथ दास तुलसी प्रभु,
कहाँ अपन हो हारे,
जाऊँ कहाँ तजि चरण तुम्हारे।।



जाऊं कहाँ तजि चरण तुम्हारे,

चरण तुम्हारे, चरण तुम्हारे,
चरण तुम्हारे,
जाऊँ कहाँ तजि चरण तुम्हारे।।

स्वर – पं. पवन तिवारी जी।


 

इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

शबरी निहारे रास्ता आएंगे राम जी भजन लिरिक्स

शबरी निहारे रास्ता आएंगे राम जी भजन लिरिक्स

शबरी निहारे रास्ता, आएंगे राम जी, मेरा धन्य जीवन, बनाएँगे राम जी, शबरी निहारें रास्ता।। तर्ज – मिलती है जिंदगी में। आँखों से रोज अपने, राहें निहारती, आँखों से रोज…

तेरा राम जी करेंगे बेड़ा पार उदासी मन काहे को करे भजन लिरिक्स

तेरा राम जी करेंगे बेड़ा पार उदासी मन काहे को करे भजन लिरिक्स

तेरा राम जी करेंगे बेड़ा पार, उदासी मन काहे को करे। दोहा – राम नाम सोही जानिए, जो रमता सकल जहान, घट-घट में जो रम रहा, उसको राम पहचान। तेरा…

हे पुरुषोत्तम श्रीराम करूणानिधान भगवान भजन लिरिक्स

हे पुरुषोत्तम श्रीराम करूणानिधान भगवान भजन लिरिक्स

हे पुरुषोत्तम श्रीराम, करूणानिधान भगवान। दोहा – राम नगरीया राम की, और बसे गंग के तीर, अटल राज महाराज को, चौकी हनुमत वीर। चित्रकूट के घाट पर, भई संतन की…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे