कब तक चुप बैठे अब तो पट है खोलना भजन लिरिक्स

कब तक चुप बैठे,
अब तो पट है खोलना,
हम दुखियों का दिल,
बाबा तुम ना तोड़ना,
मर जाएँगे हम खाटू में,
आए बिना,
मनमोहना मनमोहना,
कब तक चुप बैंठे,
अब तो पट है खोलना।।

तर्ज – कब तक चुप बैठें।



कितने दिन बाबा बीते,

बीती है कितनी रातें,
कब होगी तेरी मेरी,
वो मीठी मीठी बातें,
इस हाल में बाबा हमको,
तुम ना छोड़ना,
मनमोहना मनमोहना,
कब तक चुप बैंठे,
अब तो पट है खोलना।।



तेरे रहते तेरी चौखट,

बाबा कैसे है खाली,
आने को तरसे बाबा,
जाने कितने ही सवाली,
इस बंधन को अब बाबा,
तुम ही खोलना,
मनमोहना मनमोहना,
कब तक चुप बैंठे,
अब तो पट है खोलना।।



आजा अब प्रेम बढ़ा जा,

रिश्ता तू अपना निभा जा,
‘राखी’ है बेटी तुम्हारी,
दुनिया को आके बता जा,
हारे से रिश्ता कभी ना,
बाबा तोड़ना,
मनमोहना मनमोहना,
कब तक चुप बैंठे,
अब तो पट है खोलना।।



कब तक चुप बैठे,

अब तो पट है खोलना,
हम दुखियों का दिल,
बाबा तुम ना तोड़ना,
मर जाएँगे हम खाटू में,
आए बिना,
मनमोहना मनमोहना,
कब तक चुप बैंठे,
अब तो पट है खोलना।।

Singer – Gopal Sharma


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

बाबा ये खाटू वाला भक्तो का है रखवाला लिरिक्स

बाबा ये खाटू वाला भक्तो का है रखवाला लिरिक्स

बाबा ये खाटू वाला, भक्तो का है रखवाला, भक्तो का करते बेड़ा पार, बाबा है लखदातार, हमको तुम खाटू बुलालो, अपनी सेवा में लगालो, अपना बनालो सरकार, बाबा है लखदातार।bd।…

ये हाथ मेरे श्याम के हाथो में सौंप देख

ये हाथ मेरे श्याम के हाथो में सौंप देख

ये हाथ मेरे श्याम के, हाथो में सौंप देख, बदलेगा सांवरा तेरी, किस्मत की सारी रेख।। दिलदार दिल की बातों को, सुनता है ध्यान से, दिल से लगा के रखता…

अगर मैया तेरी किरपा ना होती भजन लिरिक्स

अगर मैया तेरी किरपा ना होती भजन लिरिक्स

अगर मैया तेरी, किरपा ना होती, गरीबों को दुनिया, जीने का देती, अगर मईया तेरी, किरपा ना होती।। तर्ज – तुम्ही मेरे मंदिर। दर दर फिरता, मैं तो मारा मारा,…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे