होंठों पे हो तेरा नाम चाहे सुबह हो या फिर शाम लिरिक्स

होंठों पे हो तेरा नाम,
चाहे सुबह हो या फिर शाम,
रटते ही रहे तेरा नाम,
मेरे खाटू वाले श्याम,
होठो पे हो तेरा नाम,
चाहे सुबह हो या फिर शाम।bd।

तर्ज – होंठों से छू लो।



इतनी तुम शक्ति दो,

इतनी तुम दृष्टि दो,
मेरा मन विचलित ना हो,
इतनी तुम भक्ति दो,
गुण गाऊं सदा मैं तेरा,
बस इतनी कृपा कर दो,
होठो पे हो तेरा नाम,
चाहे सुबह हो या फिर शाम।bd।



हारे के सहारे हो,

तो जीत दिलाओ ना,
हारे को मेरे श्याम,
इतना तड़पाओ ना,
अब और नहीं हारे,
विश्वास दिला दो ना,
होठो पे हो तेरा नाम,
चाहे सुबह हो या फिर शाम।bd।



बचपन से सुना हमने,

हारे को अपनाते हो,
सुरेश की बेला में,
क्यों देर लगाते हो,
अब शरण में ले लो श्याम,
क्यों हमें आजमाते हो,
Bhajan Diary Lyrics,
होठो पे हो तेरा नाम,
चाहे सुबह हो या फिर शाम।bd।



होंठों पे हो तेरा नाम,

चाहे सुबह हो या फिर शाम,
रटते ही रहे तेरा नाम,
मेरे खाटू वाले श्याम,
होठो पे हो तेरा नाम,
चाहे सुबह हो या फिर शाम।bd।

Singer – Vikash Kapoor


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

जी करता है दर पे आँंऊ शिव शंकर त्रिपुरारी भजन लिरिक्स

जी करता है दर पे आँंऊ शिव शंकर त्रिपुरारी भजन लिरिक्स

जी करता है दर पे आँंऊ, शिव शंकर त्रिपुरारी, तेरी भक्ति में खो जाँऊ, मेरे भोले भंडारी।। तर्ज – झूठ बोले कौवा काटे। जब तू मुझे बुलायेगा, मैं भांग लेकर…

सुख हो या दुःख प्यारे जब भी बुलाएगा भजन लिरिक्स

सुख हो या दुःख प्यारे जब भी बुलाएगा भजन लिरिक्स

सुख हो या दुःख प्यारे, जब भी बुलाएगा, करले भरोसा बाबा, दौड़ा दौड़ा आएगा, सुख हो या दुःख प्यारें, जब भी बुलाएगा।। तर्ज – दीनानाथ मेरी बात। श्याम से ही…

जय रघुनंदन जय सियाराम बोले जा मन सुबहो शाम लिरिक्स

जय रघुनंदन जय सियाराम भजन लिरिक्स

जय रघुनंदन जय सियाराम, बोले जा मन सुबहो शाम, तेरे बन जाये बिगड़े सभी काम है, तेरे बन जाये बिगड़े सभी काम है, बोलो जय श्रीराम बोलो जय श्रीराम।। तर्ज…

साईं राम साईं श्याम साईं भगवान भजन लिरिक्स

साईं राम साईं श्याम साईं भगवान भजन लिरिक्स

साईं राम साईं श्याम साईं भगवान, शिरडी के दाता सबसे महान, करुणा के सागर दया निधान, शिरडी के दाता सबसे महान।। तर्ज – तेरा मेरा प्यार अमर। साईं चरण की…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे