इतना ही बता दो आज क्या दिल में छुपे हैं राज

इतना ही बता दो आज क्या दिल में छुपे हैं राज
कृष्ण भजन

इतना ही बता दो आज,
क्या दिल में छुपे हैं राज,
मुझे न भूलो तुम,
तुम्हें दिल से दूं आवाज,
प्रभु आज बचा लो लाज,
मुझे न भूलो तुम,
ईतना ही बता दो आज,
क्या दिल में छुपे हैं राज,
मुझे न भूलो तुम।।

तर्ज – चिठ्ठी ना कोई संदेश।



इस जग ने भी हरदम,

मुझको तो दिए हैं ग़म,
रहती हैं अंखियां नम,
निकले ना आहें कम,
ओ यार मेरे दिलदार,
अब कैसे करूं इकरार,
मुझे न भूलो तुम,
ईतना ही बता दो आज,
क्या दिल में छुपे हैं राज,
मुझे न भूलो तुम।।



दिल आह भरे हरपल,

तू आज नहीं तो कल,
बस प्यार जता एक पल,
बन जा फिर यारा गल,
फिर जाओ कहीं परदेश,
न छोडूं मैं तेरा देश,
मुझे न भूलो तुम,
ईतना ही बता दो आज,
क्या दिल में छुपे हैं राज,
मुझे न भूलो तुम।।



न चले मुझे यूं पता,

खुद की तो श्याम खता,
जो भी है साफ बता,
ना रह के दूर सता,
“जालान” जो खेले खेल,
दो दिलों का है ये मेल,
मुझे न भूलो तुम,
ईतना ही बता दो आज,
क्या दिल में छुपे हैं राज,
मुझे न भूलो तुम।।



इतना ही बता दो आज,

क्या दिल में छुपे हैं राज,
मुझे न भूलो तुम,
तुम्हें दिल से दूं आवाज,
प्रभु आज बचा लो लाज,
मुझे न भूलो तुम,
ईतना ही बता दो आज,
क्या दिल में छुपे हैं राज,
मुझे न भूलो तुम।।

भजन रचयिता – पवन जालान जी।
9416059499 भिवानी (हरियाणा)


One thought on “इतना ही बता दो आज क्या दिल में छुपे हैं राज

  1. बहुत अच्छी है आगे भी ऐसी ही भजन लोड करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे