हम तुमसे कर लेते है हर बात सांवरे भजन लिरिक्स

हम तुमसे कर लेते है हर बात सांवरे भजन लिरिक्स
एकादशी भजनकृष्ण भजन

हम तुमसे कर लेते है,
हर बात सांवरे,
हर ग्यारस को होती है,
मुलाकात सांवरे,
हम तुमसे कर लेते है।।

तर्ज – हर ग्यारस की ग्यारस।



जब तेरा बुलावा आता,

हम खाटू आ जाते,
हम खाटू आ जाते,
नैनो से नैन मिलाते,
तेरा दर्शन पा जाते,
तेरा दर्शन पा जाते,
हम को लगता है पकड़ा,
तूने हाथ सांवरे,
हर ग्यारस को होती है,
मुलाकात सांवरे,
हम तुमसे कर लेते है।।



हाँ चारो धाम का सुख तो,

हमें खाटू में मिलता,
हमें खाटू में मिलता,
भगतो का जीवन गुलशन,
तेरी किरपा से खिलता,
तेरी किरपा से खिलता,
तू प्रेम भरी देता है,
सौगात सांवरे,
हर ग्यारस को होती है,
मुलाकात सांवरे,
हम तुमसे कर लेते है।।



जिसने भी दिल का टांका,

है तुमसे जोड़ लिया,
है तुमसे जोड़ लिया,
उसके कदमो को अपनी,
राहो में मोड़ दिया,
राहो में मोड़ दिया,
अमृत की होती रहती,
बरसात सांवरे,
हर ग्यारस को होती है,
मुलाकात सांवरे,
हम तुमसे कर लेते है।।



है भाग्य हमारा हमने,

तेरा द्वारा देख लिया,
तेरा द्वारा देख लिया,
अपनी सेवा हमें देकर,
तूने उपकार किया,
तूने उपकार किया,
‘चोखानी’ के भी बदले,
‘बबलू’ के भी बदले हालात संवारे,
हर ग्यारस को होती है,
मुलाकात सांवरे,
हम तुमसे कर लेते है।।



हम तुमसे कर लेते है,

हर बात सांवरे,
हर ग्यारस को होती है,
मुलाकात सांवरे,
हम तुमसे कर लेते है।।

Singer – Tanya Pruthi


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे