देने से पहले क्या कभी सोचा है सांवरे भजन लिरिक्स

देने से पहले क्या कभी सोचा है सांवरे भजन लिरिक्स
कृष्ण भजनफिल्मी तर्ज भजनसंजय मित्तल भजन

देने से पहले क्या कभी,
सोचा है सांवरे,
कर्जा भी क्या गरीब का,
चुकता है सांवरे,
देने से पहलें क्या कभी,
सोचा है सांवरे।।

तर्ज – मिलती है जिंदगी में।



खुशिया है मेरे पास जो,

कर्जा है आपका,
रहमो कर्म है आपका,
एहसान आपका,
कदमो में सर हमारा,
झुकता है सांवरे,
कर्जा भी क्या गरीब का,
चुकता है सांवरे,
देने से पहलें क्या कभी,
सोचा है सांवरे।।



आँखे हमारी शर्म से,

उठती कभी नही,
जो भी लिया है आपसे,
वापस किया नहीं,
फिर भी न जाने क्यों मुझे,
देता है सांवरे,
कर्जा भी क्या गरीब का,
चुकता है सांवरे,
देने से पहलें क्या कभी,
सोचा है सांवरे।।



किरपा हुई है आपकी,

करते है शुक्रिया,
‘बनवारी’ इस गरीब को,
क्या क्या नही दिया,
इतना भी क्या कभी कोई,
करता है सांवरे,
कर्जा भी क्या गरीब का,
चुकता है सांवरे,
देने से पहलें क्या कभी,
सोचा है सांवरे।।



देने से पहले क्या कभी,

सोचा है सांवरे,
कर्जा भी क्या गरीब का,
चुकता है सांवरे,
देने से पहलें क्या कभी,
सोचा है सांवरे,
कर्जा भी क्या गरीब का,
चुकता है सांवरे,
देने से पहलें क्या कभी,
सोचा है सांवरे।।

Singer : Sanjay Mittal


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे