हम है सांवरे के,
सांवरा हमारा है,
ये हमारा है,
ये हमारा है।bd।
तर्ज – दिल लगा लिया।
दुनिया रुलाए ये ना,
रोने तुझे देगा,
बाल तेरा बांका कभी,
होने नहीं देगा,
बनके माझी देगा,
नैया को किनारा है,
ये हमारा है ये हमारा है।bd।
कैसे चुकाऊंगा मैं,
इतने अहसान है,
बाबा तेरे नाम से ही,
मेरी पहचान है,
हम गरीबों को,
दे रहा गुजारा है,
ये हमारा है ये हमारा है।bd।
महिमा है भारी तेरे,
चर्चे मशहूर है,
‘लहरी’ रिझा ले दिल से,
फिर वो कहाँ दूर है,
गिरते हो उठाए,
हारे का सहारा है,
ये हमारा है ये हमारा है।bd।
हम है सांवरे के,
सांवरा हमारा है,
ये हमारा है,
ये हमारा है।bd।
Singer – Uma Lahari Ji