होती तेरी मर्जी है ऐ मेरे बालाजी भजन लिरिक्स

होती तेरी मर्जी है,

श्लोक – सरस्वती ने स्वर दिया,
गुरु ने दिनों ज्ञान,
मात पिता ने जन्म दिया,
कर्म लिखे भगवान।



होती तेरी मर्जी है,

ऐ मेरे बालाजी,
तब लगती अर्जी है,
ऐ मेरे बालाजी,
तब लगती अर्जी है।।

तर्ज – ये मेरी अर्जी है।



श्रीराम दीवाना है,

कहता है सारा जग,
प्रभु राम ने माना है।।



बना सबका सहारा है,

ऐ मेरे बालाजी,
मैंने दिल में उतारा है।।



आया जो भी सवाली है,

काटे हर संकट,
जाता नहीं खाली है।।



बाबा राम दुलारा है,

माता सीता को,
लगता बड़ा प्यारा है।।



‘नयना’ जग की सताई है,

सारे दर छोड़कर,
‘नयना’ दर तेरे आई है।।



‘रतन’ प्रेम का भूखा है,

चलो मेहंदीपुर,
दरबार अनोखा है।।



होती तेरी मर्ज़ी है,

ऐ मेरे बालाजी,
तब लगती अर्जी है,
ऐ मेरे बालाजी,
तब लगती अर्जी है।।

गायिका – नयना किंकर।
गीतकार – रतन किंकर।
9919262226


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

विर बलि हनुमान अरज मेरी सुन लीजे लिरिक्स

विर बलि हनुमान अरज मेरी सुन लीजे लिरिक्स

विर बलि हनुमान, अरज मेरी सुन लीजे, अंजनी माँ के लाल, अरज मेरी सुन लीजे, सुन लीजे हाँ सुन लीजे, सुन लीजे हाँ सुन लीजे, वीर बलि हनुमान, अरज मेरी…

विनती सुनो मेरी अंजनी के लाला भजन लिरिक्स

विनती सुनो मेरी अंजनी के लाला भजन लिरिक्स

विनती सुनो मेरी अंजनी के लाला, करते तुम्हारा गुणगान देवा, दाता हमारे तुम ही सहारे, भक्तो पे किरपा अपार देवा।। तर्ज – सांची कहे तोरे आवन से हमरे पूजा तुम्हारी…

सिया जी से पूछ रहे अंजनी के लाला भजन लिरिक्स

सिया जी से पूछ रहे अंजनी के लाला भजन लिरिक्स

सिया जी से पूछ रहे अंजनी के लाला, मांग में सिंदूर मैया किस लिए डाला, सिया जी से पूछ रहें अंजनी के लाला।। हनुमत की वाणी सुन सिया मुस्कुराई, पीछा…

तुम राम नाम का प्याला हम को भी पिला दो बालाजी भजन लिरिक्स

तुम राम नाम का प्याला हम को भी पिला दो बालाजी

तुम राम नाम का प्याला, हम को भी पिला दो बालाजी, जपे नाम की माला, बालाजी, मन बना शिवाला, बालाजी, जपे नाम की माला बालाजी, मन बना शिवाला बालाजी, फल…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे