ॐ जय हनुमत वीरा श्री बालाजी आरती लिरिक्स

ॐ जय हनुमत वीरा,
बाबा जय हनुमत वीरा,
संकट मोचन स्वामी,
आप हो रणधीरा,
जय जय हनुमत वीरा।।



पवन पुत्र अंजनी सूत,

महिमा अति भारी,
दुखः दारिद्र मिटाओ,
संकट सब हारी,
जय जय हनुमत वीरा।।



बाल समय में तुमने,

रवि को भच्छ लियो,
देवन अस्तुति किन्ही,
तब प्रभु छाड़ दियो,
जय जय हनुमत वीरा।।



कपि सुग्रीव राम संग,

मैत्री करवाई,
बाली मराए कपि सही,
गद्दी दिलवाई,
जय जय हनुमत वीरा।।



लंका जारी लाए सिय की सुध,

वानर हर्षाये,
कारज कठिन सुधारे,
रघुबर मन भये,
जय जय हनुमत वीरा।।



शक्ति लगी लक्ष्मण के,

भारी सोच भयो,
लाय संजीवन बूटी,
दुख सब दूर कियो,
जय जय हनुमत वीरा।।



ले पाताल अहिरावण,

जब ही पैथ गयो,
ताहि मारी प्रभु लाये,
जय जयकार भयो,
जय जय हनुमत वीरा।।



सालासर मेहंदीपुर में,

दर्शन अति भारी,
मंगल और शनिश्चर,
मेला लगे भारी,
जय जय हनुमत वीरा।।



श्री बालाजी की आरती,

जो कोई गावे,
कहत इन्द्र हर्षित मन,
वांछित फल पावे,
जय जय हनुमत वीरा।।



ॐ जय हनुमत वीरा,

बाबा जय हनुमत वीरा,
संकट मोचन स्वामी,
आप हो रणधीरा,
जय जय हनुमत वीरा।।

Singer : Lakkha Ji


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

नाम मेरा हनुमान हिंदी भजन लिरिक्स

नाम मेरा हनुमान हिंदी भजन लिरिक्स

हाथ जोड़कर के विनती करता, धरता प्रभु का ध्यान, चरणों का दास माता, नाम मेरा हनुमान, चरणों का दास माता, नाम मेरा हनूमान।। तर्ज – बार बार तोहे क्या समझाए।…

दरबार मे शिर्डी वाले के दुख दर्द मिटाए जाते है भजन लिरिक्स

दरबार मे शिर्डी वाले के दुख दर्द मिटाए जाते है

दरबार मे शिर्डी वाले के, दुख दर्द मिटाए जाते है, दुनिया से सताए लोग यहाँ, सिने से लगाए जाते है, दरबार मे शिर्डी वाले के, दुख दर्द मिटाए जाते है।।…

बजरंग बाला जय हो अंजनी के लाला रे भजन लिरिक्स

बजरंग बाला जय हो अंजनी के लाला रे भजन लिरिक्स

बजरंग बाला जय हो अंजनी के लाला रे तर्ज – कौन दिशा में लेके चला रे बजरंग बाला जय हो अंजनी के लाला रे(२) जपूँ नाम तिहारो, मोहें लागे अति…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे