हे सिंदूर लगाने वाले प्रभु राम को रिझाने वाले लिरिक्स

हे सिंदूर लगाने वाले,
प्रभु राम को रिझाने वाले,
हे कपिराज तुम्हारी,
जय जयकार होवे जू,
हे सिंदूर लगाने वालें,
प्रभु राम को रिझाने वाले।।



पम्पापुर में मिले राम और,

लक्ष्मन दोनों भ्राता,
हुए नैन शीतल हनुमत के,
हर्ष न हृदय समाता,
कपि से मेल कराने वाले,
प्रभु को हृदय बसाने वाले,
हे कपिराज तुम्हारी,
जय जयकार होवे जू,
हे सिंदूर लगाने वालें,
प्रभु राम को रिझाने वाले।।



प्रभु की आज्ञा पाकर,

माँ सीता का पता लगाया,
अजर अमर होने का वर,
माँ सीता से था पाया,
प्रभु सन्देश सुनाने वाले,
सिया की खोज लगाने वाले,
हे कपिराज तुम्हारी,
जय जयकार होवे जू,
हे सिंदूर लगाने वालें,
प्रभु राम को रिझाने वाले।।



लक्ष्मण शक्ति लगी राम जी,

विकल हुए जब भारी,
बूटी लाने हनुमान की,
फिर से आई बारी,
संजीवनी को लाने वाले,
लखन के प्राण बचाने वाले,
हे कपिराज तुम्हारी,
जय जयकार होवे जू,
हे सिंदूर लगाने वालें,
प्रभु राम को रिझाने वाले।।



मिले प्रभु का प्रेम जो,

माता ने सिंदूर लगाया,
इतना सुन सिंदूर से हनुमत,
ने खुद को नहलाया,
प्रभु प्रेम को पाने वाले,
उनका मन हर्षाने वाले,
हे कपिराज तुम्हारी,
जय जयकार होवे जू,
हे सिंदूर लगाने वालें,
प्रभु राम को रिझाने वाले।।



हे सिंदूर लगाने वाले,

प्रभु राम को रिझाने वाले,
हे कपिराज तुम्हारी,
जय जयकार होवे जू,
हे सिंदूर लगाने वालें,
प्रभु राम को रिझाने वाले।।

गीतकार / गायक – मनोज कुमार खरे।


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

चले पवन की चाल मेरा बजरंगबली भजन लिरिक्स

चले पवन की चाल मेरा बजरंगबली भजन लिरिक्स

लाल लंगोटा हाथ में सोटा, चले पवन की चाल, मेरा बजरंगबली।। माँ अंजनी का प्यारा है, राम भगत मतवाला है, राम भजन में मस्त रहे, भक्तो का रखवाला है भूत…

जिसने दी है मुझे पहचान वो अंजनी का लाला है लिरिक्स

जिसने दी है मुझे पहचान वो अंजनी का लाला है लिरिक्स

जिसने दी है मुझे पहचान, वो अंजनी का लाला है, जिससे परिवार मेरा खुशहाल, वो अंजनी का लाला है, जिसने दी हैं मुझे पहचान, वो अंजनी का लाला है।bd। तर्ज…

सजा है प्यारा दरबार बाबा का भजन लिरिक्स

सजा है प्यारा दरबार बाबा का भजन लिरिक्स

सजा है प्यारा दरबार बाबा का, भक्तों ने मिलकर के किया है, श्रृंगार बाबा का, सजा हैं प्यारा दरबार बाबा का, लगे है न्यारा दरबार बाबा का।। भक्तों ने मिलकर…

बिगड़ी मेरी बना हनुमान मै शरण मे तेरी आ गया भजन लिरिक्स

बिगड़ी मेरी बना हनुमान भजन लिरिक्स

बिगड़ी मेरी बना हनुमान, (तर्ज :- ओढ़नी ओढके नाचूँ … फि॰ तेरे नाम) बिगड़ी, मेरी बनादे, बिगड़ी … बिगड़ी मेरी बना हनुमान मैँ शरण मेँ तेरी आ गया। तेरी सुनके…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे