हे प्रथम पूज्य गौरीनंदन हम शरण तिहारी आए है भजन लिरिक्स

हे प्रथम पूज्य गौरीनंदन,
हम शरण तिहारी आए है,
श्रद्धा के सुमन अर्पित करने,
हम थाल सजा कर लाए है,
हे प्रथम पुज्य गौरीनंदन,
हम शरण तिहारी आए है।।

तर्ज – दिल लूटने वाले।



तुम रिद्धि सिद्धि के दाता हो,

बल और बुद्धि के प्रदाता हो,
उसको भव पार लगाते हो,
जो नाम तिहारा गाता हो,
नैया भव में है डोल रही,
बड़ी आस लगाकर आए है,
हे प्रथम पुज्य गौरीनंदन,
हम शरण तिहारी आए है।।



तुम्हे शिव शंकर त्रिपुरारी ने,

है प्रथम पूज्य वरदान दिया,
सब देवों ने अपनी शक्ति,
का गणपति तुम्हे वरदान दिया,
पहले सब तुम्हरा नाम जपे,
हम जय जयकार लगाए है,
हे प्रथम पुज्य गौरीनंदन,
हम शरण तिहारी आए है।।



मूसे की सवारी कर के प्रभु,

कैलाश पे लीला दिखाते हो,
माँ गौरा मोदक भोग धरे,
बड़े प्रेम से देवा खाते हो,
हम भी श्रद्धा के मोदक से,
तुम्हे भोग लगाने आए है,
Bhajan Diary Lyrics,
हे प्रथम पुज्य गौरीनंदन,
हम शरण तिहारी आए है।।



कलयुग देवा घनघोर घना,

तुम पार लगाने आ जाओ,
‘चन्दन’ की विनती स्वीकारो,
प्रभु दर्श दिखाने आ जाओ,
हम तुम्हरी जय जयकार करे,
और शीश नवाने आए है,
हे प्रथम पुज्य गौरीनंदन,
हम शरण तिहारी आए है।।



हे प्रथम पूज्य गौरीनंदन,

हम शरण तिहारी आए है,
श्रद्धा के सुमन अर्पित करने,
हम थाल सजा कर लाए है,
हे प्रथम पुज्य गौरीनंदन,
हम शरण तिहारी आए है।।

Singer – Rakesh Kala


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

माई अँगना पधारी मज़ा आ गया भजन लिरिक्स

माई अँगना पधारी मज़ा आ गया भजन लिरिक्स

क्रीट कुंडल पहन, डाले काज़ल नयन, माई अँगना पधारी, मज़ा आ गया, होंठ लाली लगी, माथे बिंदिया सजी, माई अँगना पधारीं, मज़ा आ गया।। तर्ज – मेरे रश्के कमर। धोके…

माँ में संसार समाया ऋषि मुनियों ने बतलाया लिरिक्स

माँ में संसार समाया ऋषि मुनियों ने बतलाया लिरिक्स

माँ में संसार समाया, ऋषि मुनियों ने बतलाया, प्रभु ने खुद से भी ऊंचा, माँ का स्थान बताया, जगत सारा माँ की मन्नत है, चरणों में जन्नत है।। तर्ज –…

बांके बिहारी जी के भक्तो को मेरा प्रणाम न्यू चित्र विचित्र भजन

बांके बिहारी जी के भक्तो को मेरा प्रणाम न्यू चित्र विचित्र भजन

बांके बिहारी जी के, भक्तो को मेरा प्रणाम, लिखा है जिन्होंने, जीवन बिहारी जी के नाम, ब्रज मंडल के संतो को मेरा प्रणाम, लिखा है जिन्होंने, जीवन बिहारी जी के…

इस धरती पर स्वर्ग से सुन्दर है तेरा दरबार भजन लिरिक्स

इस धरती पर स्वर्ग से सुन्दर है तेरा दरबार भजन लिरिक्स

इस धरती पर स्वर्ग से सुन्दर, है तेरा दरबार। तर्ज – स्वर्ग से सुन्दर सपनो से। दोहा – कोई काशी कोई जाए मथुरा, कोई जाए हरिद्वार, मेरे लिए तो सबसे…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे