बाबा तू परीक्षा मत ले मैं थक गया देते भजन लिरिक्स

बाबा तू परीक्षा मत ले,
मत ले मैं थक गया देते,
आकर के भरोसा दे दे,
दे दे डर कैसा मेरे रहते,
तू ही गर मुंह फेर ले तो,
किस से कहूं ये भी कह दे,
बाबा तु परीक्षा मत ले,
मत ले मैं थक गया देते।।

तर्ज – ओय राजू प्यार ना।



मैंने सारा जीवन तेरा,

ही गुणगान किया है,
आई मुसीबत तब भी मैंने,
तेरा नाम लिया है,
पर अब ना मैं सेह पाऊंगा,
आकर ये तू सुनले,
बाबा तु परीक्षा मत ले,
मत ले मैं थक गया देते।।



जो सबको सुख देने वाला,

मुझसे क्यों है रूठा,
या फिर कह दे तेरा मेरा,
रिश्ता ही है झूठा,
गर मैंने की प्रीत है सच्ची,
तो दुःख मेरे मेट दे,
बाबा तु परीक्षा मत ले,
मत ले मैं थक गया देते।।



जितनी साँसे बची है मेरी,

तेरे दर पे गुज़रे,
ये जीवन तो गया निखर है,
पर भव भी तो सुधरे,
‘राजू’ ने बस प्रेम है माँगा,
हाथ तेरा अब फेर दे,
बाबा तु परीक्षा मत ले,
मत ले मैं थक गया देते।।



बाबा तू परीक्षा मत ले,

मत ले मैं थक गया देते,
आकर के भरोसा दे दे,
दे दे डर कैसा मेरे रहते,
तू ही गर मुंह फेर ले तो,
किस से कहूं ये भी कह दे,
बाबा तु परीक्षा मत ले,
मत ले मैं थक गया देते।।

Singer & Writer – Rajendra Agrawal Dei


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

बिन मांगे देता है जो दुनिया से न्यारा है भजन लिरिक्स

बिन मांगे देता है जो दुनिया से न्यारा है भजन लिरिक्स

बिन मांगे देता है जो, दुनिया से न्यारा है, उस दाता को भजता हूँ, मेरा वो श्याम प्यारा है, उस दाता को भजता हूँ, मेरा वो श्याम प्यारा है।। तर्ज…

मेरे डूबने से पहले मेरा श्याम आएगा भजन लिरिक्स

मेरे डूबने से पहले मेरा श्याम आएगा भजन लिरिक्स

नहीं ये हो नहीं सकता, ये बेडा डूब जाएगा, मेरे डूबने से पहले, मेरा श्याम आएगा, मेरा श्याम आएगा, मेरा श्याम आएगा।। तर्ज – नहीं ये हो नहीं सकता। पक्का…

श्री कृष्ण कृष्णा पुकारा करेंगे भजन लिरिक्स

श्री कृष्ण कृष्णा पुकारा करेंगे भजन लिरिक्स

श्री कृष्ण कृष्णा पुकारा करेंगे, यही नाम लेकर गुज़ारा करेंगे।। तुम्हें चांद सूरज सितारों में देखें, तुम्हें चांद सूरज सितारों में देखें, तेरा बादलों में दीदारा करेंगे, यही नाम लेकर…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे