दीवानी मैं तो तेरी हो गयी श्याम भजन लिरिक्स

दीवानी मैं तो तेरी हो गयी श्याम भजन लिरिक्स

आई जबसे मैं खाटू धाम,
दीवानी मैं तो तेरी हो गयी,
मुझे दुनिया से अब क्या काम,
दीवानी मैं तो तेरी हो गई।।



तेरे नाम की लगन लगी है,

सुध-बुध मैं भूली सारी,
सच्चा तेरा द्वार सांवरे,
झूठी दुनिया दारी,
मैं तो कहती हूँ आज सरेआम,
दीवानी मैं तो तेरी हो गई।।



मैंने अपनी जीवन नैया,

कर दी तेरे हवाले रे,
मेरी बंद किस्मत के बाबा,
खोल दिए सब ताले रे,
छाई जीवन में खुशियाँ तमाम,
दीवानी मैं तो तेरी हो गई।।



इज्जत दे दी शोहरत दे दी,

रख दिया मेरे सिर पे हाथ,
यही तमन्ना बाबा तेरा,
मेरा कभी ना छुटे साथ,
‘सिद्धू’ सांवरिया जपे तेरा नाम,
Bhajan Diary Lyrics,
दीवानी मैं तो तेरी हो गई।।



आई जबसे मैं खाटू धाम,

दीवानी मैं तो तेरी हो गयी,
मुझे दुनिया से अब क्या काम,
दीवानी मैं तो तेरी हो गई।।

Singer – Nisha Dwivedi


Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.
error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे