तू जाने खाटू वाले मेरे श्याम सांवरे लिरिक्स

तू जाने खाटू वाले मेरे श्याम सांवरे लिरिक्स

ओ बाबा तेरे ही सहारे,
अब ये जीवन मेरा,
तू जाने खाटू वाले,
मेरे श्याम सांवरे।।

तर्ज – तू खाटू बुलाता रहे।



दर्द ये दिल का मैं,

किसको सुनाऊँ,
तेरे सिवा बोल बाबा,
किसे मैं बताऊँ,
ओ बाबा गले से लगाले,
बेसहारा हूँ मैं,
तू जाने खाटू वालें,
मेरे श्याम सांवरे।।



सुना तूने दुखियों को,

गले से लगाया,
यही आस लेके मैं भी,
चरणों में आया,
मुझको भी अपनाले,
गले से तू लगा,
तू जाने खाटू वालें,
मेरे श्याम सांवरे।।



एक ही आस बाबा,

तुमसे है मेरी,
मेरी लाज जाएगी तो,
हार होगी तेरी,
‘मधुरम’ चरणों से लगाले,
तेरा दास बना,
तू जाने खाटू वालें,
मेरे श्याम सांवरे।।



ओ बाबा तेरे ही सहारे,

अब ये जीवन मेरा,
तू जाने खाटू वाले,
मेरे श्याम सांवरे।।

गायक – कैलाश लाछुड़ा।
9829307315


Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.
error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे