तुम्हे खाटू नगरी से आना पड़ेगा भक्तों की बिगड़ी बनाना पड़ेगा

तुम्हे खाटू नगरी से आना पड़ेगा,
तुम्हे खाटु नगरी से आना पड़ेगा,
भक्तों की बिगड़ी बनाना पड़ेगा,
वचन जो बाबा तूने दिया था,
हारे का साथ निभाना पड़ेगा,
हारे का साथ निभाना पड़ेगा।।

तर्ज – तुम्हे दिल्लगी भूल।



लाखों की तूने बिगड़ी बनाई,

तुझको प्रभु ना मेरी याद आई,
तुझको प्रभु ना मेरी याद आई,
नीले पे चढ़कर आना पड़ेगा,
भक्तों की बिगड़ी बनाना पड़ेगा,
हारे का साथ निभाना पड़ेगा।।



श्याम बिना मेरा कोई ना अपना,

ये दुनिया है एक झूठा सपना,
ये दुनिया है एक झूठा सपना,
चरणों में अपने बिठाना पड़ेगा,
भक्तों की बिगड़ी बनाना पड़ेगा,
हारे का साथ निभाना पड़ेगा।।



‘संजय अमन’ का बस यही कहना,

खाटू नगरी से दूर नहीं रहना,
खाटू नगरी से दूर नहीं रहना,
हर ग्यारस पे बुलाना पड़ेगा,
भक्तों की बिगड़ी बनाना पड़ेगा,
हारे का साथ निभाना पड़ेगा।।



तुम्हे खाटू नगरी से आना पड़ेगा,

तुम्हे खाटु नगरी से आना पड़ेगा,
भक्तों की बिगड़ी बनाना पड़ेगा,
वचन जो बाबा तूने दिया था,
हारे का साथ निभाना पड़ेगा,
हारे का साथ निभाना पड़ेगा।।

Singer – Sanjay Nayak, Aman Singh


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

बनोगे राधा तो ये जानोगे की कैसा प्यार है मेरा भजन लिरिक्स

बनोगे राधा तो ये जानोगे की कैसा प्यार है मेरा भजन लिरिक्स

बनोगे राधा तो ये जानोगे, की कैसा प्यार है मेरा।। तर्ज – ओ साहिबा  बनोगे राधा तो ये जानोगे, की कैसा प्यार है मेरा, ओ साँवरे ओ साँवरे, ओ साँवरे…

रंगली रंगली चुनरिया तेरे नाम बालाजी भजन लिरिक्स

रंगली रंगली चुनरिया तेरे नाम बालाजी भजन लिरिक्स

रंगली रंगली चुनरिया, तेरे नाम बालाजी, मेरे बाबा बजरंगी, वे मैं तेरे रंग रंगी, मैं तो तेरी ही हां बाबा, पाबे मंदी पाबे चंगी, मेता लेंदी रहंदी, तेरा ही तो…

मेरे कान्हा तेरी नौकरी सबसे अच्छी है सबसे खरी भजन लिरिक्स

मेरे कान्हा तेरी नौकरी सबसे अच्छी है सबसे खरी भजन लिरिक्स

मेरे कान्हा तेरी नौकरी, सबसे अच्छी है सबसे खरी, मेरे कान्हा तेरी नोकरी, सबसे अच्छी है सबसे खरी।। तर्ज – जिंदगी की ना टूटे लड़ी। जब से तेरा गुलाम हो…

सांवली सलोनी श्याम सूरत ने तेरी भजन लिरिक्स

सांवली सलोनी श्याम सूरत ने तेरी भजन लिरिक्स

सांवली सलोनी श्याम, सूरत ने तेरी, कर दिया सारा, जग तेरा दीवाना, टेढ़ी छटाएं बांकी अदाएं, उस पर तेरा धीरे से मुस्काना।। तर्ज – सांवली सलोनी तेरी झील। गजब है…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे