चल खाटू चलिए श्याम भजन लिरिक्स

ग्यारस की है पावन रात,
बन जाएगी बिगड़ी बात,
चल खाटू चलिए,
चल खाटू चलिए।।

देखे – आयी ग्यारस की पावन रात।



अपना लो श्याम मुझे अब तो,

मेरा कोई नहीं है तेरा सिवा,
तेरे दर्शन को तड़पा हूँ,
तेरे दर्श ही बाबा मेरी दवा,
खाटू का दरबार जिसमे,
बैठा लखदातार,
चल खाटु चलिए,
चल खाटु चलिए।।



झूठी दुनिया है ये सारी,

यहाँ कोई नहीं है अपना सगा,
जिस पर भी भरोसा मैंने किया,
उसने ही दिया है मुझको दगा,
नाव मेरी मझधार बाबा,
कर ही देगा पार,
चल खाटु चलिए,
चल खाटु चलिए।।



लाखों को तारा है तुमने,

मुझको भी पार लगाओ प्रभु,
थक हार गया है ‘विनीत’ तेरा,
मेरे श्याम सांवरे आओ प्रभु,
करता है करामात,
देता हारे का है साथ,
चल खाटु चलिए,
चल खाटु चलिए।।



ग्यारस की है पावन रात,

बन जाएगी बिगड़ी बात,
चल खाटू चलिए,
चल खाटू चलिए।।

Singer & Lyrics – Vinit Rajvanshi


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

कब थामोगे आके श्याम हाथ ये मेरा भजन लिरिक्स

कब थामोगे आके श्याम हाथ ये मेरा भजन लिरिक्स

कब थामोगे आके श्याम, हाथ ये मेरा, हाथ ये मेरा, कब थामोंगे आके श्याम, हाथ ये मेरा।। तर्ज – लो आ गयी उनकी याद। बालक हूँ मैं तुम्हारा, तेरा ही…

सोचा नहीं जो ख्वाब में उतना हमें मिला भजन लिरिक्स

सोचा नहीं जो ख्वाब में उतना हमें मिला भजन लिरिक्स

सोचा नहीं जो ख्वाब में, उतना हमें मिला, टूटे ना तेरी रहमतों का, श्याम सिलसिला, सोचा नही था ख्वाब में।। तर्ज – लग जा गले। एक दिन मेरी ये जिंदगी,…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे