भोले के भक्तां ने धुणा लाया धुणा लाया हरियाणवी भजन

भोले के भक्तां ने धुणा लाया धुणा लाया हरियाणवी भजन

भोले के भक्तां ने,
धुणा लाया धुणा लाया।।



इस धुणे ने देख देख क,

सीयाराम भी आए,
सीयाराम भी आए,
संग में सीता माता को लयाए,
भोले के भक्ता ने,
धुणा लाया धुणा लाया।।



इस धुणे ने देख देख क,

कृष्ण जी भी आए,
कृष्ण जी भी आए,
संग में राधा जी को लयाए,
भोले के भक्ता ने,
धुणा लाया धुणा लाया।।



इस धुणे ने देख देख क,

गणपत जी भी आए,
गणपत जी भी आए,
संग में रिध्दि सिध्दि लयाए,
भोले के भक्ता ने,
धुणा लाया धुणा लाया।।



इस धुणे ने देख देख क,

ब्रह्माजी भी आए,
ब्रह्माजी भी आए,
संग में ब्रह्माणी को लयाए,
भोले के भक्ता ने,
धुणा लाया धुणा लाया।।



इस धुणे ने देख देख क,

गुरू सुरजमल जी भी आए,
गुरू सुरजमल जी भी आए,
संग में सारी संगत लयाए,
भोले के भक्ता ने,
धुणा लाया धुणा लाया।।



भोले के भक्तां ने,

धुणा लाया धुणा लाया।।

गायक – नरेन्द्र कौशिक।
भजन प्रेषक – राकेश कुमार जी,
खरक जाटान(रोहतक)
( 9992976579 )


Video Not Available. We’ll Add Soon.

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.
error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे