भोले बाबा भंडारी,
बड़े भोले भाले है,
उज्जैन जो भी आता है,
सबको गले लगाते है।bd।
तर्ज – तुम ठहरे परदेसी।
महाकाल तेरी नगरी में,
ऐसी कृपा बरसती है,
जो रोते रोते आता है,
भोले उसे हंसाते है,
भोलें बाबा भँडारी,
बड़े भोले भाले है।bd।
“किसी को धन देते,
किसी को दौलत देते,
किसी पर कृपा करते बेमिसाल है,
बड़े दयालु कृपानाथ जी,
मेरे बाबा श्री महाकाल है।”
ऐसी कृपा कर देंगे,
कुछ ना मांग पाओगे,
बस उन्हें मना लेना,
मेरे भोले मान जाएंगे,
भोलें बाबा भँडारी,
बड़े भोले भाले है।bd।
भोले बाबा भंडारी,
बड़े भोले भाले है,
उज्जैन जो भी आता है,
सबको गले लगाते है।bd।
Singer – Nitin Bagwan