भरी उनकी आँखों में है कितनी करुणा भजन लिरिक्स

भरी उनकी आँखों में,
है कितनी करुणा,
जाकर सुदामा भिखारी से पूछो,
है करामात क्या,
उनके चरणों की रज में,
जाकर के गौतम की नारी से पूछो।।



कृपा कितनी करते है,

शरणागतों पे,
बता सकते है यदि,
मिलेंगे विभीषण,
पतितों को पावन,
वो कैसे बनाते,
जटायु सरिस,
मनसाहारी से पूछो,
है करामात क्या,
उनके चरणों की रज में,
जाकर के गौतम की नारी से पूछो।।



प्रभु कैसे सुनते है,

दुखियों की आहें,
तुम्हें ज्ञात हो राजा,
बलि की कहानी,
निराधार का कौन,
आधार है जग में,
ये प्रश्न द्रुपद दुलारी से पूछो,
है करामात क्या,
उनके चरणों की रज में,
जाकर के गौतम की नारी से पूछो।।



क्षमाशीलता उनमे,

कितनी भरी है
बताएगे भृगुजी,
वो सब जानते है,
हृदय उनका भावों का,
है कितना भूखा,
विदुर शबरी से,
बारी बारी से पूछो,
है करामात क्या,
उनके चरणों की रज में,
जाकर के गौतम की नारी से पूछो।।



भरी उनकी आँखों में,

है कितनी करुणा,
जाकर सुदामा भिखारी से पूछो,
है करामात क्या,
उनके चरणों की रज में,
जाकर के गौतम की नारी से पूछो।।

Singer – Maithili Thakur


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

जय धरती माँ जय गौ माता भजन लिरिक्स

जय धरती माँ जय गौ माता भजन लिरिक्स

जय धरती माँ जय गौ माता, गूंज रहा है मंत्र महान, सुखद सुमंगल विश्व कामना, जीव मात्र का हो कल्याण, सुखद सुमंगल विश्व कामना, जीव मात्र का हो कल्याण, जय…

लगाले प्रेम ईश्वर से अगर तू मोक्ष चाहता है भजन

लगाले प्रेम ईश्वर से अगर तू मोक्ष चाहता है भजन

लगाले प्रेम ईश्वर से, अगर तू मोक्ष चाहता है।। रचा उसने जगत सारा, करे वो पालना सब की, करे वो पालना सब की, वही मालिक है दुनिया का, पिता माता…

जीते भी लकड़ी मरते भी लकड़ी भजन लिरिक्स

जीते भी लकड़ी मरते भी लकड़ी भजन लिरिक्स

जीते भी लकड़ी मरते भी लकड़ी, देख तमाशा लकड़ी का, क्या जीवन क्या मरण कबीरा, खेल रचाया लकड़ी का।। जिसमे तेरा जनम हुआ,  वो पलंग बना था लकड़ी का, माता…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे