बिन पानी के नाव खे रही है,
माँ नसीब से ज्यादा दे रही है।।
भूखें उठते है भूखे तो सोते नहीं,
दुःख आता है हमपे तो रोते नहीं,
दिन रात खबर ले रही है,
माँ नसीब से ज्यादा दे रही है।।
उसके लाखों दीवाने बड़े से बड़े,
उसके चरणों में कंकर के जैसे पड़े,
फिर भी आवाज मेरी सुन रही है,
माँ नसीब से ज्यादा दे रही है।।
मेरा छोटा सा घर महलों की रानी माँ,
मेरी औकात क्या महारानी है माँ,
साथ ‘बनवारी’ माँ रह रही है,
माँ नसीब से ज्यादा दे रही है।।
ज्यादा कहता मगर कह नहीं पा रहा,
आंसू बहता मगर बह नहीं पा रहा,
दिल से आवाज ये आ रही है,
Bhajan Diary Lyrics,
माँ नसीब से ज्यादा दे रही है।।
बिन पानी के नाव खे रही है,
माँ नसीब से ज्यादा दे रही है।।
Singer – Madhuri Madhukar
bin pani ke naav khe rahi hai bhajan lyricsbin pani ke naav khe rahi hai lyricsbin pani ke naav khe rahi hai maa nasib se jyada de rahi hai lyricsbin pani ke naav khe rahi hai mata bhajan lyricschaitra navratri bhajan lyricsबिन पानी के नाव खे रही हैबिन पानी के नाव खे रही है माँ नसीब से ज्यादा दे रही है लिरिक्सबिन पानी के नाव खे रही है लिरिक्समाँ नसीब से ज्यादा दे रही है लिरिक्स