बाबा श्याम तू कद सुणसी रे भजन लिरिक्स

बाबा श्याम तू कद सुणसी रे,
टाबरिया री दर्शन ताईं,
आंख्या तरसी रे,
बाबा श्याम तु कद सुणसी रे।bd।

तर्ज – ढोला ढोल मजीरा।



म्हाने सुणी है हारयोडा को,

साथ निभावे है तू,
साँचा मन सु जो भी ध्यावे,
वा को काम बणावे तू,
म्हासु गलती काई होगी रे,
टाबरिया री दर्शन ताईं,
आंख्या तरसी रे,
बाबा श्याम तु कद सुणसी रे।bd।



थारी मर्जी जइया बाबा,

नाव चला या म्हारी,
चाहे डूबा दे बिच भंवर या,
पार लगा गिरधारी,
थारी मर्जी में म्हारी मर्जी रे,
टाबरिया री दर्शन ताईं,
आंख्या तरसी रे,
बाबा श्याम तु कद सुणसी रे।bd।



जनम जनम गुण गावां थारा,

कर दे मनसा पूरी,
दास करे अरदास सांवरा,
अब क्यों राखे दुरी,
‘राजू’ बस चरणा में रहसी रे,
Bhajan Diary Lyrics,
टाबरिया री दर्शन ताईं,
आंख्या तरसी रे,
बाबा श्याम तु कद सुणसी रे।bd।



बाबा श्याम तू कद सुणसी रे,

टाबरिया री दर्शन ताईं,
आंख्या तरसी रे,
बाबा श्याम तु कद सुणसी रे।bd।

Singer & Lyrics – Rajendra Agrawal Dei


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

एक वादा यही आप से श्यामसुंदर मुझे चाहिए भजन लिरिक्स

एक वादा यही आप से श्यामसुंदर मुझे चाहिए भजन लिरिक्स

एक वादा यही आप से, श्यामसुंदर मुझे चाहिए, हारने जब लगू दुख से मैं, सामने सिर्फ तू चाहिए।। तर्ज – जिंदगी की ना टूटे लड़ी। आज तक तेरे बिन सांवरे,…

कैसा मेला लगाया तूने श्याम सारी धरती जपे तेरा नाम लिरिक्स

कैसा मेला लगाया तूने श्याम सारी धरती जपे तेरा नाम लिरिक्स

कैसा मेला लगाया तूने श्याम, सारी धरती जपे तेरा नाम।। मूसलाधार बरसात में, लिया पर्वत उठा हाथ में, आए ब्रजवासियों के काम, सारी धरती जपे तेरा नाम, कैंसा मेला लगाया…

सांवरे संग संग रहना खाटू श्याम भजन लिरिक्स

सांवरे संग संग रहना खाटू श्याम भजन लिरिक्स

तेरे रहते दुःख ना पाऊँ, कितना शुक्र मनाऊ, सांवरे संग संग रहना, सदा तू संग संग रहना, बाह पकड ली जबसे तूने, चलना सिखा मैने, सांवरे संग संग रहना, सदा…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे