पकड़ के उंगली को मेरी मुझे चलना सिखाया है लिरिक्स

पकड़ के उंगली को मेरी,
मुझे चलना सिखाया है,
ये जीवन भेद है गहरा,
ये जीवन भेद है गहरा,
मुझे माँ ने बताया है,
पकड़ कें उँगली को मेरी,
मुझे चलना सिखाया है।।

तर्ज – पकड़ लो हाथ बनवारी।



गुरु बनके मेरी माँ ने,

मुझे हर मार्ग दिखलाया,
क्या रिश्ते और क्या नाते,
मुझे माँ ने ये समझाया,
मुझे माँ ने ये समझाया,
ये मोह माया है बंधन,
मुझे माँ ने बताया है,
पकड़ कें उँगली को मेरी,
मुझे चलना सिखाया है।।



मैं जब भी लड़खड़ाया हूँ,

मुझे माँ की ही याद आई,
रोई जब भी मेरी आँखे,
माँ आंसू पोछने आई,
माँ आंसू पोछने आई,
लगे ना धुप दुखो की,
करी आँचल की छाया है,
पकड़ कें उँगली को मेरी,
मुझे चलना सिखाया है।।



ये कोठी और ये बंगले,

सभी कुछ मिल ही जाते है,
बड़े धनवान वो बच्चे,
जो जीवन में माँ पाते है,
जो जीवन में माँ पाते है,
तुम्हारे रूप ओ माँ,
मैंने भगवान पाया है,
पकड़ कें उँगली को मेरी,
मुझे चलना सिखाया है।।



पकड़ के उंगली को मेरी,

मुझे चलना सिखाया है,
ये जीवन भेद है गहरा,
ये जीवन भेद है गहरा,
मुझे माँ ने बताया है,
पकड़ कें उँगली को मेरी,
मुझे चलना सिखाया है।।

स्वर – राकेश जी काला।


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

खाली नहीं लौटा कोई तेरे द्वार से भजन लिरिक्स

खाली नहीं लौटा कोई तेरे द्वार से भजन लिरिक्स

खाली नहीं लौटा कोई तेरे द्वार से, सबको मिला है तेरे दरबार से, खाली नहीं लौटा कोई तेरे द्वार से।। तर्ज – अच्छा सिला दिया तूने। खाटू वाले श्याम तेरी,…

बनु दास जनम जनम तक यो ही आयो मांगने मैया थारै आंगणे

बनु दास जनम जनम तक यो ही आयो मांगने मैया थारै आंगणे

बनु दास जनम जनम तक, यो ही आयो मांगने, मैया थारै आंगणे, मैया थारै आंगणे।। तर्ज – कानुड़ा की याद आ गयी। मंगल गाऊं घर घर जाकर, थासु मिल्यो उपहार,…

क्यूँ घबराऊँ मैं मेरा तो श्याम से नाता है भजन लिरिक्स

क्यूँ घबराऊँ मैं मेरा तो श्याम से नाता है भजन लिरिक्स

क्यूँ घबराऊँ मैं, मेरा तो श्याम से नाता है, मेरी ये जीवन गाड़ी, मेरी ये जीवन गाड़ी, श्याम चलाता है, क्यूँ घबराऊँ मैं, मेरा तो श्याम से नाता है।। तर्ज…

आ दरश दिखा दे मेरी माँ तुझे तेरे लाल बुलाते है भजन लिरिक्स

आ दरश दिखा दे मेरी माँ तुझे तेरे लाल बुलाते है भजन लिरिक्स

आ दरश दिखा दे मेरी माँ, तुझे तेरे लाल बुलाते है, तुझे रो रो पुकारे मेरे नैन, तुझे रो रो पुकारे मेरे नैन, तुझे तेरे लाल बुलाते है, आ दरश…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे