उत्सव बालाजी का आया सब मनावा मिलके लिरिक्स

उत्सव बालाजी का आया,
सब मनावां मिलके,
प्यारी राम नाम धुन गावां,
सब गावां मिलके,
मनावा मिलके,
सब मिल जुल के,
सियाराम जय जय सिया राम,
सियाराम जय रामा जय जय राम।।



रात दिना वाको ध्यान लगावां,

सियाराम की धुन सब गावां,
ढोलक झांझ मंजीरे बजावां,
हिल मिल के,
उत्सव बाला जी का आया,
सब मनावां मिलके।।



जब उत्सव बाबा का आता,

भक्तों का मन खुश हो जाता,
मन्दिर में भर जाता मेला,
ठस ठस के,
उत्सव बाला जी का आया,
सब मनावां मिलके।।



सिद्ध मन्दिर झांकी वाले का,

सियाराम के भक्त निराले का,
‘श्याम’ यहां से भक्त है जाते,
झोली भर के,
उत्सव बाला जी का आया,
सब मनावां मिलके।।



उत्सव बालाजी का आया,

सब मनावां मिलके,
प्यारी राम नाम धुन गावां,
सब गावां मिलके,
मनावा मिलके,
सब मिल जुल के,
सियाराम जय जय सिया राम,
सियाराम जय रामा जय जय राम।।

स्वर / रचना – घनश्याम मिढ़ा भिवानी।
मोबाईल – 9034121523


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

जब जब इनके भक्तों पे कोई संकट आता है भजन लिरिक्स

जब जब इनके भक्तों पे कोई संकट आता है भजन लिरिक्स

जब जब इनके भक्तों पे, कोई संकट आता है, मेरा लाल लंगोटे वाला, पल में दौड़ा आता है।। जिसके घर में जलती है, बजरंगबली की ज्योति, उसके घर में किसी…

इनके मन में है राम बसे इनको तो किसी की खबर नहीं लिरिक्स

इनके मन में है राम बसे इनको तो किसी की खबर नहीं लिरिक्स

इनके मन में है राम बसे, इनको तो किसी की खबर नहीं।। तर्ज – दिल लूटने वाले। श्री राम की पूजा करते है, श्री राम की सेवा करते है, श्री…

संकट काटे पलभर में ये भक्तों सारे जहान का भजन लिरिक्स

संकट काटे पलभर में ये भक्तों सारे जहान का भजन लिरिक्स

संकट काटे पलभर में ये, भक्तों सारे जहान का, झंडा हनुमान का, सालासर धाम का।। तर्ज – झूम उठा दिल देख नजारा। बालाजी की लाल ध्वजा की, महिमा अपरम्पार है,…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे