बाबा मुझे तेरा सहारा है श्याम भजन लिरिक्स

बाबा मुझे तेरा सहारा है श्याम भजन लिरिक्स
कृष्ण भजन

बाबा मुझे तेरा सहारा है,
एक तू ही सबका पालनहारा है,
बाबा मुझे तेरा सहारा हैं।।



दर दर भटका बहुत जहां में,

अब तेरा दरबार मिला,
तेरे दर्शन करके बाबा,
मेरे दिल को चैन मिला,
भा गया ये मुझको तेरा द्वारा है,
भा गया ये मुझको तेरा द्वारा है,
बाबा मुझे तेरा सहारा हैं।।



सुने मन की बगिया में,

अब छाई खुशहाली है,
तेरी दया से बारह महीना,
होली और दिवाली है,
तेरे नाम से चलता मेरा गुजारा है,
तेरे नाम से चलता मेरा गुजारा है,
बाबा मुझे तेरा सहारा हैं।।



और कहीं मैं अब ना जाऊं,

कसम ये हमने खाई है,
झोली मेरी खाली रह गई,
फिर तेरी रुसवाई है,
‘सागर’ कहता तू हारे का सहारा है,
‘सागर’ कहता तू हारे का सहारा है,
बाबा मुझे तेरा सहारा हैं।।



बाबा मुझे तेरा सहारा है,

एक तू ही सबका पालनहारा है,
बाबा मुझे तेरा सहारा हैं।।

गायक / प्रेषक – सागर सांवरिया।
9211947046


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे