आया दिन है मंगलवार ये है महावीर का वार भजन लिरिक्स

आया दिन है मंगलवार,
ये है महावीर का वार,
आओ कर लो रे पूजा,
मिटेंगे सारे गम,
आया दिन हैं मंगलवार।।

तर्ज – लेके पहला पहला प्यार।



अष्ट सिद्धि नवनिधि के दाता,

दिन दुखी के भाग्य विधाता,
बाबा शिव शंकर अवतार,
देते सबके काज सवार,
आओ कर लो रे पूजा,
मिटेंगे सारे गम,
आया दिन हैं मंगलवार।

आया दिन हैं मंगलवार,
ये है महावीर का वार,
आओ कर लो रे पूजा,
मिटेंगे सारे गम,
आया दिन हैं मंगलवार।।



हनुमत प्यारे राम दुलारे,

लखन लाल के प्राण उबारे,
ये है राम के आज्ञाकार,
खुशियां देवे अपरम्पार,
आओ कर लो रे पूजा,
मिटेंगे सारे गम,
आया दिन हैं मंगलवार।

आया दिन हैं मंगलवार,
ये है महावीर का वार,
आओ कर लो रे पूजा,
मिटेंगे सारे गम,
आया दिन हैं मंगलवार।।



द्वार पे जो भी आए सवाली,

जाता नहीं है कोई भी खाली,
दुर्गम काज बनावनहार,
कर लो विनती बारम्बार,
आओ कर लो रे पूजा,
मिटेंगे सारे गम,
आया दिन हैं मंगलवार।

आया दिन हैं मंगलवार,
ये है महावीर का वार,
आओ कर लो रे पूजा,
मिटेंगे सारे गम,
आया दिन हैं मंगलवार।।



शंकर सुवन केसरी नंदन,

सुर नर इनका करते वंदन,
करते सबका बेड़ा पार,
बाबा जीवन के आधार,
आओ कर लो रे पूजा,
मिटेंगे सारे गम,
आया दिन हैं मंगलवार।

आया दिन हैं मंगलवार,
ये है महावीर का वार,
आओ कर लो रे पूजा,
मिटेंगे सारे गम,
आया दिन हैं मंगलवार।।


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

मैं तो तेरे प्यार में पागल आन मिलो कृष्णा भजन लिरिक्स

मैं तो तेरे प्यार में पागल आन मिलो कृष्णा भजन लिरिक्स

मैं तो तेरे प्यार में पागल, मैं तो तेरे प्यार में पागल, आन मिलो कृष्णा, आन मिलो कृष्णा।। तर्ज – मैं तो तुम संग नैन मिलाके। मैं हूँ तेरा तू…

नैनो में चले आओ श्याम दर्शन दिखाने को भजन लिरिक्स

नैनो में चले आओ श्याम दर्शन दिखाने को भजन लिरिक्स

नैनो में चले आओ, श्याम दर्शन दिखाने को, मेरे दिल में समा जाओ, मेरे दिल में समा जाओ, लौट के फिर ना जाने को, नैनो में चले आओ, श्याम दर्शन…

बड़ा ही प्यारा लागे खाटू वाला श्याम महिमा बड़ी निराली है

बड़ा ही प्यारा लागे खाटू वाला श्याम महिमा बड़ी निराली है

बड़ा ही प्यारा लागे, खाटू वाला श्याम, महिमा बड़ी निराली है, खाटू वाले श्याम की महिमा, बड़ी निराली है, खाटू श्याम की दीवानी तो, दुनिया सारी है, बडा ही प्यारा…

जीण भवानी नैया लगा दे किनारे भजन लिरिक्स

जीण भवानी नैया लगा दे किनारे भजन लिरिक्स

जीण भवानी नैया लगा दे किनारे, लगा दे किनारे, पहाड़ो वाली नैया लगा दे किनारे, लगा दे किनारे, रो रो के ये बालक तेरा, कबसे तुझे पुकारे, पहाड़ो वाली नैया…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

1 thought on “आया दिन है मंगलवार ये है महावीर का वार भजन लिरिक्स”

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे