जब जब भी तू हारेगा बाबा तुझे संभालेगा भजन लिरिक्स

जब जब भी तू हारेगा,
बाबा तुझे संभालेगा,
लेकर प्यार की छाओं में,
अमृत रस बरसाएगा,
बोलो जय श्री श्याम,
बोलो जय श्री श्याम।।

तर्ज – सुबह से लेकर शाम तक।



कलयुग का ये देव बड़ा,

खाटू वाला श्याम,
अपने वचन का मान रखे,
मेरा ये घनश्याम,
अमृत कुंड की धारा में,
जिसने किया स्नान,
उसके कष्ट तो धूल गए,
जाकर खाटू धाम,
तेरे दुःख ये हर लेगा,
सारी खुशियां भर देगा,
जीवन धन्य ये कर देगा,
दिल से इसे पुकार,
बोलो जय श्री श्याम,
बोलो जय श्री श्याम।।



हर दर पे जब हार के तू,

थक जाएगा यार,
आकर हाथ पकड़ लेगा,
मेरा बाबा श्याम,
इसकी दया से चल रही,
भक्तों की ये नाव,
बस तू रट ले बन्दे,
मुख से जय श्री श्याम,
साथी बनकर आएगा,
श्याम तेरा हो जाएगा,
प्रेम से एक बार बोल के देख,
भव से पार लगाएगा,
बोलो जय श्री श्याम,
बोलो जय श्री श्याम।।



सांवरिया बस इतनी सी,

तुमसे मेरी आस,
‘संजीव’ यूँ करता रहे,
तेरा ही गुणगान,
ग्यारस की हर रात में,
होती रहे मुलाकात,
श्री चरणों में ध्यान रहे,
मुख पे हो तेरा नाम,
तेरे भजन मैं गा सकूँ,
इस काबिल तूने बनाया है,
निकले जब भी प्राण मेरे,
लब पे हो तेरा नाम,
बोलूं जय श्री श्याम,
बोलूं जय श्री श्याम।।



जब जब भी तू हारेगा,

बाबा तुझे संभालेगा,
लेकर प्यार की छाओं में,
अमृत रस बरसाएगा,
बोलो जय श्री श्याम,
बोलो जय श्री श्याम।।

Singer & Writer – Sanjeev Sharma


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

कान्हा तेरे चरणों में कर के प्रणाम भजन लिरिक्स

कान्हा तेरे चरणों में कर के प्रणाम भजन लिरिक्स

कान्हा तेरे चरणों में, कर के प्रणाम, हर सुबह शाम, गुण तेरे गायेगे, गुण तेरे गायेगे, या हो अकेले, या हो दुनिया के मेले, लेके तेरा नाम, मेरे घनश्याम, धुनिया…

बिगड़ी बनेगी तेरी खाटू में सिर झुका ले भजन लिरिक्स

बिगड़ी बनेगी तेरी खाटू में सिर झुका ले भजन लिरिक्स

बिगड़ी बनेगी तेरी, बिगड़ी बनेगी तेरी, खाटू में सिर झुका ले, किस्मत जगेगी तेरी, किस्मत जगेगी तेरी, खाटू में सिर झुका ले, बिगड़ी बनेगी तेरीं, बिगड़ी बनेगी तेरीं, खाटू में…

मेरे रोम रोम में बसा हुआ हनुमान जी नाम तुम्हारा लिरिक्स

मेरे रोम रोम में बसा हुआ हनुमान जी नाम तुम्हारा लिरिक्स

मेरे रोम रोम में बसा हुआ, हनुमान जी नाम तुम्हारा। तर्ज – जहाँ डाल डाल पर। श्लोक – गुरु ब्रह्मा गुरु विष्णु, गुरु देवो महेश्वरा, गुरु साक्षात् परम ब्रह्मा, तस्मै…

घनश्याम सांवरियां मेरे भजन लिरिक्स

घनश्याम सांवरियां मेरे भजन लिरिक्स

घनश्याम सांवरियां मेरे मेरा कोई ना सहारा बिन तेरे, घनश्याम सांवरियां मेरे॥॥ तुम दिन बंधु हितकारी, आये हम शरण तिहारि, काटो जनम मरण के फेरे,  घनश्याम सांवरियां मेरे॥॥ विषयों के…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे