आओगे जब तुम ओ सांवरा दिल की बातें करेंगे लिरिक्स

आओगे जब तुम ओ सांवरा,
दिल की बातें करेंगे,
कुछ तुम कहोगे,
कुछ हम कहेंगे बैठ सामने,
नैना नीर बहेंगे,
आओगे जब तुम ओ साँवरा,
दिल की बातें करेंगे।।

तर्ज – आओगे जब तुम ओ सांवरे।



जो बातें अब तक ना कह पाए,

वो बातें सब तुमसे कहनी है,
तुम जो मिलोगे तो चैन आए,
दिल में बड़ी बेचैनी है,
आँखों से ही आँखें मेरी,
सब कह देंगी,
कुछ तुम कहोगे,
कुछ हम कहेंगे बैठ सामने,
नैना नीर बहेंगे,
आओगे जब तुम ओ साँवरा,
दिल की बातें करेंगे।।



बिन तेरे ओ खाटू वाले,

ये ज़िंदगानी अधूरी है,
पूरी हो ये ज़िंदगानी तो,
मिलना तुम्हारा ज़रूरी है,
तू सामने बैठा रहे ‘गोलू’ कहे,
कुछ तुम सुनोगे,
कुछ हम कहेंगे बैठ सामने,
नैना नीर बहेंगे,
आओगे जब तुम ओ साँवरा,
दिल की बातें करेंगे।।



दिल के झरोखो सांवरिया,

एक टूक तुम्हे ही निहारेंगे,
करने तेरी खातिरदारी,
चरणों में हम बिछ जाएंगे,
वो सुहाना समा होगा खुशनुमा,
कुछ तुम कहोगे,
कुछ हम कहेंगे बैठ सामने,
नैना नीर बहेंगे,
आओगे जब तुम ओ साँवरा,
दिल की बातें करेंगे।।



आओगे जब तुम ओ सांवरा,

दिल की बातें करेंगे,
कुछ तुम कहोगे,
कुछ हम कहेंगे बैठ सामने,
नैना नीर बहेंगे,
आओगे जब तुम ओ साँवरा,
दिल की बातें करेंगे।।

Singer – Shital Chandak Sharma


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

श्याम तुमसे है मोहब्बत तुम ही मेरी जिंदगी भजन लिरिक्स

श्याम तुमसे है मोहब्बत तुम ही मेरी जिंदगी भजन लिरिक्स

श्याम तुमसे है मोहब्बत, तुम ही मेरी जिंदगी।। तर्ज – हर करम अपना करेंगे। “Chorus” “दातार है तू दिलदार है तू, तेरा नाम रटूं मेरा यार है तू, ओ श्याम…

जब जब तुझको देखूं दिल में आता है यह ख्याल क्यों

जब जब तुझको देखूं दिल में आता है यह ख्याल क्यों

जब जब तुझको देखूं दिल में, आता है यह ख्याल क्यों, नजरें उतार दूं, नजरें उतार दूं, नजरें उतार दूं, नजरें उतार दूं।। तर्ज – वाह वाह क्या बात है।…

आते है मेरे बाबा दुनिया में रूप धरके भजन लिरिक्स

आते है मेरे बाबा दुनिया में रूप धरके भजन लिरिक्स

आते है मेरे बाबा, दुनिया में रूप धरके, कभी राम बन के आए, कभी आए श्याम बनके, आते हैं मेरे बाबा, दुनिया मे रूप धरके।। तर्ज – आए हो मेरी जन्दगी में।…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे