मुझे कोई राधा नाम सुना दो भजन लिरिक्स

मुझे कोई राधा नाम सुना दो,

राधा नाम अमंगलहारी मंगलकारी,
राधा नाम पे बिकते बिहारी,
स्वास स्वास रटो राधा राधा,
यही नाम मिटाएं हर इक बाधा,
राधा नाम कल्याणकारी मंगलकारी,
श्री राधा नाम पे बिकते बिहारी,
राधा नाम अमंगलहारी मंगलकारी।।



गोपाली राधा नाम की पागल,

हरीदासी राधा नाम की पागल,
बाजों श्री जी की बन बन पायल,
राधा नाम का बन जा भिखारी,
श्री राधा नाम पे बिकते बिहारी,
राधा नाम अमंगलहारी मंगलकारी।।



मुझे कोई राधा नाम सुना दो,

जो मन में है हाथ जोड़कर,
अरे मनमोहन को बता दो,
मुझे कोईं राधा नाम सुना दो।।



तेरे मन के चाव अधूरे,

श्याम करेंगे सपने पूरे,
इक बार गोवर्धन में जाकर,
परीकर्मां कोई लगा दो,
मुझे कोईं राधा नाम सुना दो।।



अनहद नाद बजे मन मंदिर,

हरीदासी यह रस का समंदर,
आएगी बरसाने वाली,
तुम एक आवाज लगा दो,
मुझे कोईं राधा नाम सुना दो।।



यह भी देखें – किशोरी जी तो मेरी है।

स्वर – साध्वी पूर्णिमा दीदी जी।
प्रेषक – राज कपूर,,रासेश्वर दास।
रोहणी हरे कृष्ण भक्ति हट्ट,
कीर्तन मंडल – 9810035714


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

पाती पढ़के राधा के यूँ बरसे ऐसे नैन की मानो भजन लिरिक्स

पाती पढ़के राधा के यूँ बरसे ऐसे नैन की मानो भजन लिरिक्स

पाती पढ़के राधा के यूँ, बरसे ऐसे नैन की मानो, यमुना में बाढ़ आ गई, यमुना में बाढ़ आ गई।। तर्ज – तुमसे बढ़कर दुनिया में ना। श्लोक – पाती…

मुझे अपने ही रंग में रंगले मेरे यार सांवरे लिरिक्स

मुझे अपने ही रंग में रंगले मेरे यार सांवरे लिरिक्स

मुझे अपने ही रंग में रंगले, मेरे यार सांवरे, मेरे यार सांवरे दिलदार सांवरे।। देखे – दिल दिवाना है आपका। ऐसा रंग तू रंग दे सांवरिया, जो उतरे ना जनम…

मेरी विनती यही है राधा रानी कृपा बरसाए रखना भजन लिरिक्स

मेरी विनती यही है राधा रानी कृपा बरसाए रखना भजन लिरिक्स

मेरी विनती यही है राधा रानी, कृपा बरसाए रखना, हे महा रानी कृपा बरसाए रखना, हे राधा रानी कृपा बरसाए रखना। हो मुझे तेरा ही सहारा महारानी, चरणो से लिपटाये…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे