आजा ओ श्याम सांवरा मुझको तेरा ही है आसरा लिरिक्स

आजा ओ श्याम सांवरा मुझको तेरा ही है आसरा लिरिक्स
कृष्ण भजनफिल्मी तर्ज भजन

आजा ओ श्याम सांवरा,
मुझको तेरा ही है आसरा,
भरोसा है तुझपे किया,
ध्यान दे दे तू मुझपे जरा,
आजा ओ श्याम साँवरा।।

तर्ज – छोड़ के ना जा ओ पिया।



इंसाफ होता है साँचा यही पे,

है सच्ची तुम्हारी कहानी,
ना देव तुमसा है तुमसा ना दानी,
तभी तो हुई मैं दीवानी,
हारे का सहारा है,
भक्तों का प्यारा है,
चरणों में तेरे मैं पड़ा,
ध्यान दे दे तू मुझपे जरा,
मुझको तेरा ही है आसरा,
आजा ओ श्याम साँवरा।।



मेरी नैया सम्भालो कन्हैया,

कही डूब जाए ना ये,
ये बदनसीबी पीछा ना छोड़े,
कही चैन पाऊं ना मैं,
बस इतना कहना है,
चरणों में रहना है,
मुझको तेरा ही आसरा,
ध्यान दे दे तू मुझपे जरा,
मुझको तेरा ही है आसरा,
आजा ओ श्याम साँवरा।।



मैं हूँ मूरख तेरा भेद ना जानू,

बता तुझको कैसे रिझाऊं,
ज्ञान तू मुझको प्रभु इतना दे दे,
की फिर ना मैं मूरख कहलाऊँ,
कोई जग में ना मेरा है,
एक तेरा सहारा है,
दास हूँ बाबा मैं तेरा,
Bhajan Diary Lyrics,
ध्यान दे दे तू मुझपे जरा,
मुझको तेरा ही है आसरा,
आजा ओ श्याम साँवरा।।



आजा ओ श्याम सांवरा,

मुझको तेरा ही है आसरा,
भरोसा है तुझपे किया,
ध्यान दे दे तू मुझपे जरा,
आजा ओ श्याम साँवरा।।

Singer – Paritosh Mini


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे