आजा मेरे सांवरे तेरा इंतज़ार है भजन लिरिक्स

छोटी सी एक अर्जी मेरी,
छोटी सी दरकार है,
आजा मेरे सांवरे,
तेरा इंतज़ार है।।



मेरी इस अर्जी पे बाबा,

गौर जरा फरमाना,
ग्यारस वाले कीर्तन में तुम,
मेरे घर भी आना,
छोटी सी एक कुटिया मेरी,
छोटा सा परिवार है,
आजा मेरे साँवरे,
तेरा इंतज़ार है।।



हर ग्यारस पे खाटू वाले,

तेरी ज्योत जलाऊ,
संग सारा परिवार बैठ के,
कीर्तन तेरा गाऊं,
तू ही मेरा श्याम धनी और,
तू ही लखदातार है,
आजा मेरे साँवरे,
तेरा इंतज़ार है।।



जीवन सारा सौंप दिया है,

बाबा तेरे हवाले,
दास ‘गणेश’ की अर्जी बाबा,
अपना दास बनाले,
तेरा ही बस एक आसरा,
तेरा ही आधार है,
आजा मेरे साँवरे,
तेरा इंतज़ार है।।



छोटी सी एक अर्जी मेरी,

छोटी सी दरकार है,
आजा मेरे सांवरे,
तेरा इंतज़ार है।।

Singer / Upload – Ganesh Rajput
7999629343


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो भजन लिरिक्स

नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो भजन लिरिक्स

नज़रे मिला के मुझसे, ऐ श्याम मुस्कुरा दो, गलती अगर हुई तो, दिल से उसे भुला दो, नज़रे मिला के मुझसे।। तर्ज – मैं कहीं कवी ना बन जाऊं। किस…

जय गोविंदा गोपाला मन मोहन श्याम कन्हैया भजन लिरिक्स

जय गोविंदा गोपाला मन मोहन श्याम कन्हैया भजन लिरिक्स

जय गोविंदा गोपाला, मन मोहन श्याम कन्हैया, मुरली धर गोपाला, घनश्याम नंद के लाला।। जग पालक तू रास रचइया, गोवर्धन गिरिधारी, कितने नाम तेरे नटवर तू, सावल कृष्ण मुरारी, मोर…

तुमसे मिलने की आस बाकी है कृष्ण भजन लिरिक्स

तुमसे मिलने की आस बाकी है कृष्ण भजन लिरिक्स

तुमसे मिलने की आस बाकी है, मेरी आँखों की प्यास बाकी है, मेरे बांके की बांकी अदाओं की, मेरे बांके की बांकी अदाओं की, अब दर्शन की प्यास बाकी है,…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे