खाटू वाले दर्शन दो श्याम भजन लिरिक्स

खाटू वाले दर्शन दो,

खाटू वाले बाबा श्याम,
तेरे दर्शन के अभिलाषी आये हैं,
तेरे द्वार बंद हैं दर्शन दो,
खाटू वाले खाटू वाले।।

तर्ज – ढफली वाले।



भारत वर्ष में सबसे सुन्दर,

तेरा ही मंदिर लगे है,
दूर दूर से भक्त हैं आकर,
तेरे दर्शन को खड़े हैं,
ये ठंडी हवाएं मन शीतल हो जाए,
तेरे द्वार पे जो भी आये,
खाटू वाले बाबा श्याम,
तेरे दर्शन के अभिलाषी आये हैं,
तेरे द्वार बंद हैं दर्शन दो,
खाटू वाले खाटू वाले।।



तेरे मंदिर की छटा निराली,

कोई भी जाये ना खाली,
सच्चे मन से जो कोई आये,
दर्शन पाए सवाली,
ओ बाबा तुम्हारा ये सारा नज़ारा,
लगे पर्वतों की शिखाएं,
खाटू वाले बाबा श्याम,
तेरे दर्शन के अभिलाषी आये हैं,
तेरे द्वार बंद हैं दर्शन दो,
खाटू वाले खाटू वाले।।



सारे दुःख हर लो इन भक्तों के,

आये कष्ट उठा के,
दर्शन दे दो तब जायेंगे,
भजन श्याम तेरे गा के,
तू ही तू सहारा हारे का सहारा,
तू ही तू सहारा ओ बाबा हमारा,
सारे दुःख हर लो जी,
खाटू वाले बाबा श्याम,
तेरे दर्शन के अभिलाषी आये हैं,
तेरे द्वार बंद हैं दर्शन दो,
खाटू वाले खाटू वाले।।



बाबा तुम हो दया के सागर,

सारे जग के दाता,
‘अमित’ को बाबा तुमने बनाया,
तुम ही हो भाग्य विधाता,
तेरे बिन हमारा है जीवन ये सारा,
लगे बहती नदियों की धारा,
खाटू वाले बाबा श्याम,
तेरे दर्शन के अभिलाषी आये हैं,
तेरे द्वार बंद हैं दर्शन दो,
खाटू वाले खाटू वाले।।



खाटू वाले दर्शन दो,

तेरे दर्शन के अभिलाषी आये हैं,
तेरे द्वार बंद हैं दर्शन दो,
खाटू वाले खाटू वाले।।

– गायक / लेखक / प्रेषक –
अमित शर्मा।
96947 50404


By Shekhar Mourya

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *