विनती सुनो मेरी करुणाकर हे श्याम सुंदर हे मुरलीधर

विनती सुनो मेरी करुणाकर,
हे श्याम सुंदर हे मुरलीधर,
हे श्याम सुंदर हे मुरलीधर।।



मीरा ने जैसे तुमको पाया,

प्याला ज़हर का अमृत बनाया,
वैसी ही कृपा तू हमपे कर,
हे श्याम सुंदर हे मुरलीधर।।



द्रोपदी की जैसे लाज बचाया,

प्रह्लाद को जैसे रूप दिखाया,
वैसे ही नरसिंह का रूप तू धर,
हे श्याम सुंदर हे मुरलीधर।।



गजराज का जैसे फंद छुड़ाया,

अर्जुन का जैसे मोह मिटाया,
वैसा ही रूप दिखादे गिरधर,
हे श्याम सुंदर हे मुरलीधर।।



विनती सुनो मेरी करुणाकर,

हे श्याम सुंदर हे मुरलीधर,
हे श्याम सुंदर हे मुरलीधर।।

गीतकार / गायक – राजेन्द्र प्रसाद सोनी।


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

मेरी अखियां तरसी सांवरे तेरा दीदार पाने को लिरिक्स

मेरी अखियां तरसी सांवरे तेरा दीदार पाने को लिरिक्स

मेरी अखियां तरसी सांवरे, तेरा दीदार पाने को, मैं दास दीवाना तेरा, दिखा दूंगा ज़माने को, मेरी अखियां तरसी साँवरे, तेरा दीदार पाने को।। बड़े प्यार से तुमको बुलाया मोहन,…

श्याम मेरे घर में आओ खाटू श्याम भजन लिरिक्स

श्याम मेरे घर में आओ खाटू श्याम भजन लिरिक्स

श्याम मेरे घर में आओ, दोहा – थाने भोग लगावा बाबा, कर कर मैं मनवार, छप्पन भोग थाने जिमावा, ओ श्याम धणी सरकार। थाने भोग लगावा बाबा, कर कर मैं…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे