जिंदगी की राहों में तू श्याम धुन गाये जा लिरिक्स

जिंदगी की राहों में तू श्याम धुन गाये जा लिरिक्स

जिंदगी की राहों में तू,
श्याम धुन गाये जा,
भटकने ना पायेगा तू,
भटकने ना पायेगा तू,
श्याम को मनाये जा,
ज़िन्दगी की राहों में तू,
श्याम धुन गाये जा।।

तर्ज – ज़िन्दगी की राहों में।



अकेला ही आया है तू,

अकेला ही जायेगा,
संग कोई जायेगा ना,
श्याम नाम जायेगा,
ज़िन्दगी की राहों में तू,
श्याम धुन गाये जा।।



खाली हाथ आया है तू,

खाली हाथ जायेगा,
कुछ नहीं पायेगा तू,
श्याम धन पायेगा,
ज़िन्दगी की राहों में तू,
श्याम धुन गाये जा।।



चौरासी लाख योनि,

भटक कर तू आया है,
मानव जीवन को तू,
भजन में लगाए जा,
ज़िन्दगी की राहों में तू,
श्याम धुन गाये जा।।



जिंदगी की राहों में तू,

श्याम धुन गाये जा,
भटकने ना पायेगा तू,
भटकने ना पायेगा तू,
श्याम को मनाये जा,
ज़िन्दगी की राहों में तू,
श्याम धुन गाये जा।।

Singer – Saurabh Agarwal


Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.
error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे