आज की रात तेरे नाम का गुणगान करे भजन लिरिक्स

आज की रात तेरे नाम का गुणगान करे हमसर हयात भजन लिरिक्स
साईं बाबा भजन

आज की रात तेरे नाम का गुणगान करे,
और कुछ आता नहीं,
आओ यही काम करे,
आज की रात तेरे,
नाम का गुणगान करे।।

तेरा नाम तेरा नाम आये मेरे काम,
साई राम साई राम बोलो बोलो साई राम।



आओ नैनन की किवड़िया से,

मन के आँगन में,
आये जो साई तो,
कुछ देर तो आराम करे,
और कुछ आता नहीं,
आओ यही काम करे,
आज की रात तेरे,
नाम का गुणगान करे।।

तेरा नाम तेरा नाम आये मेरे काम,
साई राम साई राम बोलो बोलो साई राम।



वैष्णो देवी कभी जाए,

कभी काशी में,
सुबह मथुरा में रहे,
शिरडी में हम शाम करे,
और कुछ आता नहीं,
आओ यही काम करे,
आज की रात तेरे,
नाम का गुणगान करे।।

तेरा नाम तेरा नाम आये मेरे काम,
साई राम साई राम बोलो बोलो साई राम।



अपने बाबा पे तन को,

मन को और धन को वारे,
जो भी हम सेवा करे
सेवा वो निष्काम करे,
और कुछ आता नहीं,
आओ यही काम करे,
आज की रात तेरे,
नाम का गुणगान करे।।

तेरा नाम तेरा नाम आये मेरे काम,
साई राम साई राम बोलो बोलो साई राम।



साई भक्तो की तमन्ना है,

की शिरडी जाकर,
‘हयात’ साई के,
चरणों में ही विश्राम करे,
और कुछ आता नहीं,
आओ यही काम करे,
आज की रात तेरे,
नाम का गुणगान करे।।

तेरा नाम तेरा नाम आये मेरे काम,
साई राम साई राम बोलो बोलो साई राम।



आज की रात तेरे नाम का गुणगान करे,

और कुछ आता नहीं,
आओ यही काम करे,
आज की रात तेरे,
नाम का गुणगान करे।।

तेरा नाम तेरा नाम आये मेरे काम,
साई राम साई राम बोलो बोलो साई राम।


One thought on “आज की रात तेरे नाम का गुणगान करे भजन लिरिक्स

  1. Yeh bhajan mne pehle kabhi nhi suna tha pura but meri mummy ko yeh bahut pasand tha ab woh toh rahi nhi h yeh bhajan m gaati hun unhe yaad kr kr k. Or I really like this bhajan. Uske lyrics bhut ache h. Bolo sachidanand satguru sai nath Maharaj ki Jai…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे