आ गया फागुन मेला अब तो शोर होना चाहिये लिरिक्स

बात हमारी बड़े पते की,
गौर होना चाहिये,
आ गया फागुन मेला,
अब तो शोर होना चाहिये,
बात हमारी बड़े पते की।।

तर्ज – नगरी नगरी।



रंग रंगीला फागुन मेला,

सारे खाटू धाम चलो,
सारे खाटू धाम चलो,
लेकर के निशान हाथ में,
तुम बाबा की ओर बढ़ो,
तुम बाबा की ओर बढ़ो,
इस फागुन में हल्ला थोड़ा,
और होना चाहिये,
बात हमारी बड़े पते की,
गौर होना चाहिये,
आ गया फागुण मेला,
अब तो शोर होना चाहिये,
बात हमारी बड़े पते की।।



खाटू वाला इस मेले में,

सब पे प्यार लुटायेगा,
सब पे प्यार लुटायेगा,
‘शुभम रूपम’ भक्तों के संग में,
वो भी रंग उड़ायेगा,
वो भी रंग उड़ायेगा,
श्याम धणी के जयकारे का,
जोर होना चाहिए,
बात हमारी बड़े पते की,
गौर होना चाहिये,
आ गया फागुण मेला,
अब तो शोर होना चाहिये,
बात हमारी बड़े पते की।।



बात हमारी बड़े पते की,

गौर होना चाहिये,
आ गया फागुन मेला,
अब तो शोर होना चाहिये,
बात हमारी बड़े पते की।।

Singer – Shubham Rupam


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

मेरे श्याम संवरना छोड़ो नजरिया लग जाएगी भजन लिरिक्स

मेरे श्याम संवरना छोड़ो नजरिया लग जाएगी भजन लिरिक्स

मेरे श्याम संवरना छोड़ो, मेरे श्याम संवरना छोड़ो, नजरिया लग जाएगी, नजरिया लग जाएगी, ओ छलिये।। तर्ज – उड़े जब जब जुल्फे तेरी। लटके यूँ लट घुंघराली, लटके यूँ लट…

प्रेम का धागा तुझको कान्हा आई हूँ मैं बांधने लिरिक्स

प्रेम का धागा तुझको कान्हा आई हूँ मैं बांधने लिरिक्स

प्रेम का धागा तुझको कान्हा, आई हूँ मैं बांधने, बीरा राखी का मान, बढ़ा जा रे वादा प्रेम बंधन का, निभा जा रे।। खुशकिस्मत मैं समझूँ खुद को, किस्मत ऐसी…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे